ETV Bharat / state

नरेला बस टर्मिनल की हालत हुई खराब, नहीं है शौचालय और बस शेल्टर - दिल्ली परिवहन निगम

दिल्ली के नरेला बस टर्मिनल की हालत कई सालों से आज भी ज्यों के त्यों बनी हुई है. बस टर्मिनल में सवारियों के लिए कोई बस शेल्टर नहीं है. यहां तक की टर्मिनल में महिला और पुरुष शौचालयों की स्थिति भी बद से बदतर हो चुकी है. ईटीवी भारत की टीम नरेला बस टर्मिनल का जायजा लेने पहुंची.

narela bus terminal is in bad condition in outer delhi
नरेला बस टर्मिनल की हालत हुई खराब, नहीं है शौचालय और बस शेल्टर
author img

By

Published : May 20, 2020, 9:05 PM IST

Updated : May 21, 2020, 12:02 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में भी ऐसा डीटीसी बस टर्मिनल है, जो शायद किसी गांव के बस स्टैंड भी बदतर है. कुछ ऐसा ही हाल नरेला डीटीसी बस टर्मिनल का है. बस टर्मिनल पर ना तो सवारियों के लिए खड़े होने के लिए कोई बस शेल्टर है और ना ही महिला व पुरुष यात्रियों के लिए शौचालय की व्यवस्था है. ईटीवी भारत की टीम बस टर्मिनल का जायजा लेने पहुंची.

नहीं है शौचालय और बस शेल्टर

पड़ताल में लगा हुआ मिला ताला

ईटीवी भारत की टीम ने नरेला बस टर्मिनल पर जाकर पड़ताल की और पड़ताल में पाया कि नरेला बस टर्मिनल के महिला शौचालय पर काफी लंबे समय से ताला लगा हुआ है और पुरुष शौचालय की हालत भी बद से बदतर है. लोगों ने ईटीवी भारत के साथ अपनी समस्याओं को साझा किया.

washrooms are in bad condition
शौचालयों की खराब हालत

कई बार की शिकायत

डीटीसी में काम करने वाली महिला दर्शना ने बताया कि कई बार विभाग को इस बारे में लिख कर दिया गया. स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी शिकायत की गई, लेकिन किसी का भी ध्यान हमारी परेशानियों पर नहीं गया. शौच करने के लिए दूसरी जगह पर जाना पड़ता है. पुरुष यात्री या पुरुष कर्मचारी तो खुले में शौच कर लेते हैं, लेकिन सबसे ज्यादा परेशानी महिला कर्मचारियों ओर सवारियों को होती है.

गंदी बदबू और टूटे यूरिनल

फेडरेशन ऑफ नरेला के अध्यक्ष जोगिंदर दहिया ने बताया कि फेडरेशन के काफी लंबे पत्र व्यवहार के बाद डीटीसी विभाग ने बस टर्मिनल पर शौचालय बनाए. लेकिन अब इनकी हालत बहुत ही खराब हो गई है. महिला शौचालय पर लंबे समय से ताला लगा हुआ है और पुरुष शौचालय की हालत बेहद खराब है. गंदी बदबू आती है और अंदर यूरिनल भी टूटे हुए पड़े हैं. स्थानीय विधायक से भी कई बार शिकायत की गई लेकिन कोई भी बात सुनने को तैयार नहीं है.

narela bus terminal is in bad condition
महिलाओं के शौचालय में लगा तला
फिलहाल, अभी लॉकडाउन का चौथा चरण चल रहा है. लेकिन जैसे-जैसे हालात बदलेंगे बसों में यात्रियों की संख्या भी बढ़ेगी और विभाग में काम करने वाले कर्मचारी भी ड्यूटी पर आएंगे. डीटीसी बस टर्मिनल पर शौचालय की बदहाल स्थिति को सुधारा जाए और साथ ही टर्मिनल पर बस शेल्टर भी लगाए जाएं, जिससे यात्रियों को गर्मी में परेशानी ना हो.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में भी ऐसा डीटीसी बस टर्मिनल है, जो शायद किसी गांव के बस स्टैंड भी बदतर है. कुछ ऐसा ही हाल नरेला डीटीसी बस टर्मिनल का है. बस टर्मिनल पर ना तो सवारियों के लिए खड़े होने के लिए कोई बस शेल्टर है और ना ही महिला व पुरुष यात्रियों के लिए शौचालय की व्यवस्था है. ईटीवी भारत की टीम बस टर्मिनल का जायजा लेने पहुंची.

नहीं है शौचालय और बस शेल्टर

पड़ताल में लगा हुआ मिला ताला

ईटीवी भारत की टीम ने नरेला बस टर्मिनल पर जाकर पड़ताल की और पड़ताल में पाया कि नरेला बस टर्मिनल के महिला शौचालय पर काफी लंबे समय से ताला लगा हुआ है और पुरुष शौचालय की हालत भी बद से बदतर है. लोगों ने ईटीवी भारत के साथ अपनी समस्याओं को साझा किया.

washrooms are in bad condition
शौचालयों की खराब हालत

कई बार की शिकायत

डीटीसी में काम करने वाली महिला दर्शना ने बताया कि कई बार विभाग को इस बारे में लिख कर दिया गया. स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी शिकायत की गई, लेकिन किसी का भी ध्यान हमारी परेशानियों पर नहीं गया. शौच करने के लिए दूसरी जगह पर जाना पड़ता है. पुरुष यात्री या पुरुष कर्मचारी तो खुले में शौच कर लेते हैं, लेकिन सबसे ज्यादा परेशानी महिला कर्मचारियों ओर सवारियों को होती है.

गंदी बदबू और टूटे यूरिनल

फेडरेशन ऑफ नरेला के अध्यक्ष जोगिंदर दहिया ने बताया कि फेडरेशन के काफी लंबे पत्र व्यवहार के बाद डीटीसी विभाग ने बस टर्मिनल पर शौचालय बनाए. लेकिन अब इनकी हालत बहुत ही खराब हो गई है. महिला शौचालय पर लंबे समय से ताला लगा हुआ है और पुरुष शौचालय की हालत बेहद खराब है. गंदी बदबू आती है और अंदर यूरिनल भी टूटे हुए पड़े हैं. स्थानीय विधायक से भी कई बार शिकायत की गई लेकिन कोई भी बात सुनने को तैयार नहीं है.

narela bus terminal is in bad condition
महिलाओं के शौचालय में लगा तला
फिलहाल, अभी लॉकडाउन का चौथा चरण चल रहा है. लेकिन जैसे-जैसे हालात बदलेंगे बसों में यात्रियों की संख्या भी बढ़ेगी और विभाग में काम करने वाले कर्मचारी भी ड्यूटी पर आएंगे. डीटीसी बस टर्मिनल पर शौचालय की बदहाल स्थिति को सुधारा जाए और साथ ही टर्मिनल पर बस शेल्टर भी लगाए जाएं, जिससे यात्रियों को गर्मी में परेशानी ना हो.
Last Updated : May 21, 2020, 12:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.