नई दिल्ली: मुखर्जी नगर इलाके में पुलिस टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान एक स्नैचर को गिरफ्तार किया है. आरोपी ज़ीटीबी नगर बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रहे लोगों से मोबाइल फोन छीन कर भाग रहा था.
पुलिस के मुताबिक पेट्रोलिंग के दौरान एक शख्स के पीछे दो लोग भाग रहे थे और जोर-जोर से चिल्ला रहे थे. मौके पर ओटर्मलाइन इलाके में मौजूद एएसआई शिशु भान और कांस्टेबल दानवीर दोनों ने भागकर शख्स का पीछा किया. पुलिसकर्मियों ने उसे रोककर पूछताछ की तो पता चला कि वह ज़ीटीबी नगर बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रहे लोगों से मोबाइल फोन छीन कर भाग रहा था.
किसान आंदोलन में भाग लेने आए थे फरियादी
पुलिसकर्मियों ने बताया कि फरियादी पंजाब के रहने वाले हैं वो किसान आंदोलन में भाग लेने आए थे और बुराड़ी ग्राउंड में ठहरे हुए थे. घटना की रात वे पंजाब जाने के लिए बस का इंतजार जीटीबी नगर बस स्टैंड पर कर रहे थे. उसी दौरान पीछे से एक शख्स आया और मोबाइल फोन छीन कर भाग गया, जिसका दोनों चिल्लाते हुए पीछा कर रहे थे.
चोरी के तीन मोबाइल बरामद
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम करण उर्फ कन्नू बताया है, जो रोशनारा बाग इलाके का रहने वाला है. तलाशी के दौरान उसके जेब से एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ, जब सख्ती से पूछताछ की गई तो पुलिसकर्मियों ने उसके घर से चोरी के और भी दो मोबाइल फोन बरामद किए.
पहले भी दर्ज हैं मामले
पुलिस टीम ने जब इसके पिछले रिकॉर्ड खंगाले तो पता चला कि यह पहले भी चोरी, स्नैचिंग और स्ट्रीट क्राइम की वारदातों में शामिल रहा है. इस पर पहले भी अलग-अलग थानों में कई मामले दर्ज हो चुके हैं. फिलहाल पुलिस ने आरोपी करण को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.