नई दिल्ली: उत्तरी पूर्वी लोकसभा की बुराड़ी विधानसभा में भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने जनसुनवाई केंद्र पर लोगों की समस्याओं को सुना. इस कार्यक्रम में इलाके के लोग बड़ी संख्या में अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे और बताया कि दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार की राजनीति के चलते इलाके के लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इलाके में अपराधिक गतिविधियों का बोलबाला है, लोगों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही हैं, जिसकी वजह से वह सांसद से लेकर विधायक तक सभी के दरवाजे खटखटा चुके हैं, लेकिन कहीं से भी समाधान होने की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है. दोनों तरफ से सिर्फ आश्वासन ही मिलता है. जिसको लेकर इलाके के लोग अब सांसद द्वारा जल्द समाधान होने की उम्मीद कर रहे हैं.
भाजपा सांसद मनोज तिवारी बुराड़ी विधानसभा स्थित सांसद सेवा कार्यालय पहुंचे, जहां इलाके के लोगों ने उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया. लोगों ने बताया कि इलाके में सीवर की समस्या है, गंदे पानी की निकासी का कोई रास्ता नहीं है. सालों से लोग बिना बिजली के ही गुजरा कर रहे हैं, लोग दूसरे के घरों से बिजली लेकर अपने घर का काम चला रहे हैं. दिल्ली जल बोर्ड का पानी बहुत गंदा आता है. जमीन का कच्चा पानी पीना पड़ता है, जिसकी वजह से लोगों को बीमारियां हो रही हैं. वहीं इलाके में अपराधिक गतिविधियों का बोलबाला लगातार बढ़ता जा रहा है. आपराधिक प्रवृत्ति के लोग राह चलते लोगों को नुकसान पहुंचा रहे हैं.
वहीं सांसद को इलाके के लोगों ने रोहिंग्या मुसलमानों के कॉलोनी बसने के बारे में अवगत कराया. बताया कि बुराड़ी इलाके में खेती की जमीन पर कालोनियां काटी जा रही हैं, जहां पर रोहिंग्या मुसलमान बड़ी संख्या में बस रहे हैं, जिनसे इलाके के लोगों को असुरक्षा का भाव बना हुआ है. वहीं राशन कार्ड और पेंशन लंबित होने की समस्या की भी जानकारी दी.
बता दें कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है और केंद्र में भाजपा की सरकार है. दोनों ही सरकारों के राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के बीच दिल्ली की जनता पिस रही है, जिसकी वजह से इलाके में काम नहीं हो रहे हैं, लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. एक ओर जहां दिल्ली सरकार दिल्ली में हजारों करोड़ों रुपये के काम होने का दावा करती है, वहीं इलाके की बदहाली स्थिति को लेकर इलाके के लोग अपने सांसद मनोज तिवारी के पास पहुंचे. सांसद ने समस्याएं सुनीं और जल्द काम होने का आश्वासन दिया, लेकिन इलाके के लोगों को विधायक और सांसद की ओर से आश्वासन मिलने के अलावा कोई दूसरा समाधान होता नजर नहीं आ रहा है. इलाके के लोग संसद से आश्वासन मिलने के बाद होने की उम्मीद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: दिल्ली सरकार का DTC कर्मचारियों को होली का तोहफा, 216 चालक और कंडक्टर्स को दिया प्रमोशन