नई दिल्लीः कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचने के लिए लोग उन फलों और सब्जियों की खरीदी ज्यादा कर रहे हैं, जिसका सेवन करने से इस वायरस से लड़ने में सहायता मिलती है. इसी तरह मौसंबी की डिमांड भी बढ़ चुकी है. नांगलोई की भीम नगर मंडी में इस समय मौसंबी की भरमार लगी हुई है. इसका कारण यही है कि मंडी में आने वाले अधिकतर ग्राहक मौसंबी की खरीददारी कर रहे हैं.
बता दें कि मौसंबी में विटामिन सी के साथ-साथ कई अन्य जरूरी तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं. मंडी के दुकानदारों का कहना है कि लॉकडाउन में भले ही उनका कारोबार पूरी तरह ठप रहा, लेकिन जब से अनलॉक की शुरुआत हुई है, तब से मौसंबी की बिक्री जोर-शोर से चल रही है.
कीमत बढ़ने के बाद भी नहीं घटी डिमांड
पहले जहां वह दिन भर में 4 या 5 बोरा मौसंबी बेचते थे, वहीं अब मौसंबी की बिक्री बढ़कर 10 बोरे पर पहुंच गई है. केवल यही नहीं पहले जहां मौसंबी 30 रुपये किलो बिका करती थी, वहीं अब 40 रुपये किलो बिक रही है. फिर भी ग्राहक मौसंबी की ही मांग कर रहे हैं.