ETV Bharat / state

बादली: विधायक फंड से 30 से ज्यादा गलियों का निर्माण शुरू - mla ajay yadav

दिल्ली की बादली विधानसभा के भलस्वा डेरी इलाके में 30 से ज्यादा गलियों का निर्माण कार्य चल रहा है. साथ ही इलाके में सीसीटीवी और वाईफाई पहले ही लगवाए जा चुके हैं.

more than 30 streets construction work started in badli through mla fund
विधायक फंड से 30 से ज्यादा गलियों का हो रहा निर्माण
author img

By

Published : Aug 11, 2020, 6:51 PM IST

नई दिल्ली: बादली विधानसभा के भलस्वा डेरी इलाके के राजीव नगर इलाके में करीब 30 से ज्यादा गलियों का निर्माण कार्य चल रहा है. जिसमें से कई गलियां बनकर भी तैयार हो चुकी हैं. कोरोना जैसी महामारी के दौरान जो काम रुक गया था, वह अब दोबारा से शुरू हो गया है.

विधायक फंड से 30 से ज्यादा गलियों का हो रहा निर्माण


स्थानीय लोग दिल्ली सरकार और स्थानीय विधायक अजेश यादव का भी धन्यवाद कर रहे हैं. आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष नावेद ने भी बताया कि यहां बारिश के दिनों में घुटनों तक पानी भरा रहता था और घर में पानी भर जाता है गली से बाहर जाना है. अब दिल्ली सरकार और विधायक के कार्य से हम काफी खुश हैं. बारिश होती भी है, तो गलियों में पानी नहीं भरता है.

CCTV और वाई-फाई का काम भी हुआ पूरा

भलस्वा वार्ड से ही आम आदमी पार्टी से निगम के प्रत्याशी रहे सुरेश शर्मा ने भी कहा कि यहां पर 30 से ज्यादा गलियों का निर्माण कार्य हो चुका है. सीसीटीवी और वाईफाई पहले ही लगवाए जा चुके हैं. गलियों के निर्माण के बाद यहां हर गली में गेट लगवाए जाएंगे ताकि स्थानीय लोग सुरक्षित रह सके. दिल्ली नगर निगम पर भी उन्होंने आरोप लगाते हुए उन्होने कहा कि नगर निगम यहां के लोगों से हाउस टैक्स तो ले रहा है, लेकिन टैक्स लेने के बावजूद यहां निगम की तरफ से कोई विकास कार्य नहीं हुआ है. स्थानीय विधायक अजेश यादव और दिल्ली सरकार के फंड द्वारा ही किए जा रहे हैं.

नई दिल्ली: बादली विधानसभा के भलस्वा डेरी इलाके के राजीव नगर इलाके में करीब 30 से ज्यादा गलियों का निर्माण कार्य चल रहा है. जिसमें से कई गलियां बनकर भी तैयार हो चुकी हैं. कोरोना जैसी महामारी के दौरान जो काम रुक गया था, वह अब दोबारा से शुरू हो गया है.

विधायक फंड से 30 से ज्यादा गलियों का हो रहा निर्माण


स्थानीय लोग दिल्ली सरकार और स्थानीय विधायक अजेश यादव का भी धन्यवाद कर रहे हैं. आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष नावेद ने भी बताया कि यहां बारिश के दिनों में घुटनों तक पानी भरा रहता था और घर में पानी भर जाता है गली से बाहर जाना है. अब दिल्ली सरकार और विधायक के कार्य से हम काफी खुश हैं. बारिश होती भी है, तो गलियों में पानी नहीं भरता है.

CCTV और वाई-फाई का काम भी हुआ पूरा

भलस्वा वार्ड से ही आम आदमी पार्टी से निगम के प्रत्याशी रहे सुरेश शर्मा ने भी कहा कि यहां पर 30 से ज्यादा गलियों का निर्माण कार्य हो चुका है. सीसीटीवी और वाईफाई पहले ही लगवाए जा चुके हैं. गलियों के निर्माण के बाद यहां हर गली में गेट लगवाए जाएंगे ताकि स्थानीय लोग सुरक्षित रह सके. दिल्ली नगर निगम पर भी उन्होंने आरोप लगाते हुए उन्होने कहा कि नगर निगम यहां के लोगों से हाउस टैक्स तो ले रहा है, लेकिन टैक्स लेने के बावजूद यहां निगम की तरफ से कोई विकास कार्य नहीं हुआ है. स्थानीय विधायक अजेश यादव और दिल्ली सरकार के फंड द्वारा ही किए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.