ETV Bharat / state

बुराड़ी: अस्पताल शुरू होने के बाद भी बदहाल है सड़क, विधायक बोले- 2 महीने में बनेगी - Delhi roads condition

बुराड़ी विधानसभा में दिल्ली सरकार की ओर से कोरोना अस्पताल को शुरू कर दिया गया है. लेकिन अस्पताल के सामने की सड़क पर ध्यान नहीं दिया गया. सड़क की हालत बहुत ही खराब है सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हैं. जिससे हादसे होने का डर लोगों में बना रहता है. बुराड़ी की मुख्य सड़क की बदहाली को लेकर विधायक संजीव झा से बात की.

burari covid hospital road
बुराड़ी में कोविड अस्पताल
author img

By

Published : Aug 10, 2020, 12:17 PM IST

नई दिल्ली: बुराड़ी विधानसभा में दिल्ली सरकार की ओर से 800 बेड का अस्पताल कोरोना के इलाज के लिए शुरू कर दिया गया है. जिसका उद्घाटन दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने 25 जुलाई को किया. दिल्ली सरकार की ओर से आनन-फानन में अस्पताल को कोरोना मरीजों के लिए शुरू कर दिया गया. लेकिन अभी तक अस्पताल के बाहर मुख्य सड़क को नहीं बनाया गया है.

2 महीने में बनाएंगे सड़क- संजीव झा

सड़क की हालत बहुत ही खराब है सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हैं. बारिश के बाद सड़क पर जलभराव होने की स्थिति में गड्ढे और सड़क का पता ही नहीं चलता, जिससे हादसे होने का डर लोगों में बना रहता है. ईटीवी भारत की टीम ने अस्पताल को शुरू होने के बाद बुराड़ी की मुख्य सड़क की बदहाली को लेकर विधायक संजीव झा से बात की.

विधायक संजीव झा ने बताया कि सड़क बहुत ही बदहाल है. सड़क निर्माण में बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ा. अब दो महीने बाद बुराड़ी की सड़कें दुरुस्त की जाएगीं. बुराड़ी की सड़कों को 2 फेस में बनाया जा रहा है. बुराड़ी से लेकर अमृत विहार तक और उसके बाद अमृत विहार से लेकर इब्राहिमपुर पुस्ते तक बनायीं जाएगी. ताकि सड़क पर लोगों को जलभराव की समस्या से जूझना न पड़े.



'दो बार टेंडर हुए कैंसिल'


विधायक संजीव झा ने बताया कि सड़क बनाने के टेंडर दो बार कैंसिल करना पड़ा. अपनी जमीन को लेकर जमीन मालिक कोर्ट में चले गए. जिसे सड़क बनाने में बाधा आ रही है. अब पहले बुराड़ी से लेकर अस्पताल (अमृत विहार) तक बनाया जाएगा. जिससे सड़क पर जाम की स्थिति न बने और मरीजों की किसी प्रकार की असुविधा न हो.


बारिश के बाद सड़क बन जाती है नाला


दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन आनन फानन में उद्घाटन तो कर दिया. लेकिन मरीजों की सहूलियत को देखते हुए सड़क निर्माण और ध्यान नहीं दिया. जबकि स्वास्थ्य मंत्रालय और पीडब्लूडी मंत्रालय दोनों ही सत्येंद्र जैन के पास ही है.

सड़क पर कुछ देर की ही बारिश से जलभराव की स्थिति हो जाती है. लोगों को पता ही नहीं चलता कि सड़क कहां है और गड्ढे कहां है. हालांकि अब विधायक दावा कर रहे है कि अस्पताल के बाहर की सड़क को दो महीने में बनवा दी जाएगी.

जल्द शुरू होंगी दूसरी स्वास्थ सेवाएं


अस्पताल के पूर्ण रूप से काम करने को लेकर विधायक ने बताया कि अभी अस्पताल को केवल कोरोना मरीजों के लिए शुरू किया गया है. दिल्ली में कोरोना मरीजों की ठीक होने की दर भी लगातार बढ़ती जा रही है. अगर लगातार कोरोना मरीजों के ठीक होने दर सही रही, तो जल्द ही अस्पताल को दूसरी स्वास्थ्य सेवाओं के लिए भी शुरू कर दिया जाएगा.


जरूरत है कि दिल्ली के स्वास्थ्य और पीडब्लूडी मंत्री सत्येंद्र जैन सड़क निर्माण पर ध्यान दें. जिससे बुराड़ी ही नहीं आसपास के इलाकों से आने वाले मरीजों को परेशानी का सामना न करना पड़े. साथ ही दूसरे अस्पतालों से मरीजों को लाने वाली एम्बुलेंस में मरीज भी अस्पताल तक सुरक्षित आ सके.

नई दिल्ली: बुराड़ी विधानसभा में दिल्ली सरकार की ओर से 800 बेड का अस्पताल कोरोना के इलाज के लिए शुरू कर दिया गया है. जिसका उद्घाटन दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने 25 जुलाई को किया. दिल्ली सरकार की ओर से आनन-फानन में अस्पताल को कोरोना मरीजों के लिए शुरू कर दिया गया. लेकिन अभी तक अस्पताल के बाहर मुख्य सड़क को नहीं बनाया गया है.

2 महीने में बनाएंगे सड़क- संजीव झा

सड़क की हालत बहुत ही खराब है सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हैं. बारिश के बाद सड़क पर जलभराव होने की स्थिति में गड्ढे और सड़क का पता ही नहीं चलता, जिससे हादसे होने का डर लोगों में बना रहता है. ईटीवी भारत की टीम ने अस्पताल को शुरू होने के बाद बुराड़ी की मुख्य सड़क की बदहाली को लेकर विधायक संजीव झा से बात की.

विधायक संजीव झा ने बताया कि सड़क बहुत ही बदहाल है. सड़क निर्माण में बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ा. अब दो महीने बाद बुराड़ी की सड़कें दुरुस्त की जाएगीं. बुराड़ी की सड़कों को 2 फेस में बनाया जा रहा है. बुराड़ी से लेकर अमृत विहार तक और उसके बाद अमृत विहार से लेकर इब्राहिमपुर पुस्ते तक बनायीं जाएगी. ताकि सड़क पर लोगों को जलभराव की समस्या से जूझना न पड़े.



'दो बार टेंडर हुए कैंसिल'


विधायक संजीव झा ने बताया कि सड़क बनाने के टेंडर दो बार कैंसिल करना पड़ा. अपनी जमीन को लेकर जमीन मालिक कोर्ट में चले गए. जिसे सड़क बनाने में बाधा आ रही है. अब पहले बुराड़ी से लेकर अस्पताल (अमृत विहार) तक बनाया जाएगा. जिससे सड़क पर जाम की स्थिति न बने और मरीजों की किसी प्रकार की असुविधा न हो.


बारिश के बाद सड़क बन जाती है नाला


दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन आनन फानन में उद्घाटन तो कर दिया. लेकिन मरीजों की सहूलियत को देखते हुए सड़क निर्माण और ध्यान नहीं दिया. जबकि स्वास्थ्य मंत्रालय और पीडब्लूडी मंत्रालय दोनों ही सत्येंद्र जैन के पास ही है.

सड़क पर कुछ देर की ही बारिश से जलभराव की स्थिति हो जाती है. लोगों को पता ही नहीं चलता कि सड़क कहां है और गड्ढे कहां है. हालांकि अब विधायक दावा कर रहे है कि अस्पताल के बाहर की सड़क को दो महीने में बनवा दी जाएगी.

जल्द शुरू होंगी दूसरी स्वास्थ सेवाएं


अस्पताल के पूर्ण रूप से काम करने को लेकर विधायक ने बताया कि अभी अस्पताल को केवल कोरोना मरीजों के लिए शुरू किया गया है. दिल्ली में कोरोना मरीजों की ठीक होने की दर भी लगातार बढ़ती जा रही है. अगर लगातार कोरोना मरीजों के ठीक होने दर सही रही, तो जल्द ही अस्पताल को दूसरी स्वास्थ्य सेवाओं के लिए भी शुरू कर दिया जाएगा.


जरूरत है कि दिल्ली के स्वास्थ्य और पीडब्लूडी मंत्री सत्येंद्र जैन सड़क निर्माण पर ध्यान दें. जिससे बुराड़ी ही नहीं आसपास के इलाकों से आने वाले मरीजों को परेशानी का सामना न करना पड़े. साथ ही दूसरे अस्पतालों से मरीजों को लाने वाली एम्बुलेंस में मरीज भी अस्पताल तक सुरक्षित आ सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.