नई दिल्ली: राजधानी के वजीराबाद इलाके में दो दिन पहले एक किशोर दोस्तों से साथ बाइक पर गया, लेकिन देर शाम तक घर वापस नहीं आया. तलाश करने के दौरान एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इसमें किशोर विकास एक बाइक पर दोस्तों के साथ घर से जाता हुआ दिखा. अगले दिन विकास की डेडबॉडी यमुना में मिली. परिवार का आरोप है कि हत्या दोस्तों ने की है. उन्होंने इसकी शिकायत घटना के दिन ही कराई थी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.
दो दिन पहले घर से दोस्तों के साथ गया
वजीराबाद में रहने वाला विष्णु यादव 2 दिन पहले अचानक गायब हो गया. परिजन उसे परसों सब जगह तलाशते रहे और यमुना किनारे एक जगह पर उसके कपड़े और जूते मिले. कपड़े और जूते यमुना के किनारे मिलने के बाद संभावना जताई गई कि वह यमुना में डूब गया. कल सोमवार को गोताखोरों ने यमुना में सर्चिंग ऑपरेशन चलाया तो विष्णु यादव का शव यमुना में मिला. अब परिवार के लोगों ने आज मंगलवार को आसपास के पूरे सीसीटीवी कैमरे खंगाले, तो दो दोस्त मोटरसाइकिल पर विष्णु यादव को ले जाते हुए नजर आए.
ये भी पढ़ें: Excise Act: मामले में भगोड़ा घोषित आरोपी झांसी से गिरफ्तार
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
अब परिवार का आरोप है कि विष्णु यादव की हत्या की गई है, वह यमुना में डूबा नहीं है बल्कि उसकी हत्या की गई है. मृतक की हत्या का आरोप भी दो सगे भाइयों पर है. अब यह परिवार पुलिस से हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहा है, लेकिन पुलिस अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. विष्णु यादव की मौत की वजह यमुना में डूबना है या हत्या के बाद उसे वहां डाला गया है.
ये भी पढ़ें- जेल से व्हाट्सएप कॉल पर मांगी एक करोड़ की रंगदारी, अदालत से मिली जमानत
पुलिस को है पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
फिलहाल वजीराबाद थाना पुलिस परिवार की शिकायत के आधार पर मामले की जांच में जुटी है ओर पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.