ETV Bharat / state

बैग लूटने के दौरान बदमाशों ने 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला को ई रिक्शा से गिराया, बेटे के इलाज के लिए आई थी दिल्ली - डीसीपी मनोज कुमार मीणा

Miscreants knocked down 70 year old woman: दिल्ली में बैग लूटने के लिए एक बाइक सवार झपटमार ने 70 साल की बुजुर्ग महिला को सड़क पर गिरा दिया. महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है. वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 20, 2023, 1:49 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में बाइक सवार बदमाश ने झपटमारी के दौरान ई-रिक्शा पर जा रही बुजुर्ग महिला को गिरा दिया. हादसे में महिला के सिर पर गंभीर चोट लगी है, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसर, 70 वर्षीय महिला अरुणाचल प्रदेश के बोमडीला गांव की रहने वाली है, जिनका नाम कुसांग दोरजी है. वह अपने बेटे के इलाज के लिए दिल्ली आई थी. पीड़िता से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की दी है.

पीड़िता के बेटे 45 वर्षीय पसांग दोरजी ने बताया कि वह लिवर की समस्या से परेशान है. पेशे से कारोबारी पसांग का दिल्ली के एक नीजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. जिसके लिए वह अपने परिवार बुजुर्ग मां, पत्नी दो बच्चे और बहन के साथ 13 दिसंबर को दिल्ली आए थे. परिवार अरुणाचल भवन में ठहरा था. 17 दिसंबर रविवार को पूरा परिवार मजनू का टीला स्थित एक रेस्टोरेंट में लंच करने के लिए गया था. लंच के बाद सभी लोग ई-रिक्शा में बैठकर विधानसभा मेट्रो स्टेशन के लिए रवाना हुए थे. कुसांग दोरजी ई-रिक्शा पर किनारे की तरफ बैठी हुई थीं और बैग की स्ट्रैप उन्होंने गले में डाली हुई थी. बैग में आईफोन, एक लाख रुपये कैश और जरूरी कागजात थे.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में ग्रेटर कैलाश के अस्पताल में डिलीवरी कराने आई विदेशी महिला का चेन गायब

इस दौरान बाइक सवार बदमाश ई-रिक्शा का पिछा करते हुए वहां पहुंचे और बुजुर्ग महिला के गले में लटके बैग को छीनने की कोशिश करने लगे, जिसकी वजह से महिला सिर के बल सड़क पर गिर गईं. इसके बाद युवक बैग छीनकर फरार हो गया. घटना के बाद महिला को परमानंद अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है. उत्तरी जिले के डीसीपी मनोज कुमार मीणा ने बताया कि सिविल लाइंस थाना पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी के आधार पर आरोपी की पहचान में जुटी है, जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस ने लूट के मामले में मास्टरमाइंड सहित 2 को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में बाइक सवार बदमाश ने झपटमारी के दौरान ई-रिक्शा पर जा रही बुजुर्ग महिला को गिरा दिया. हादसे में महिला के सिर पर गंभीर चोट लगी है, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसर, 70 वर्षीय महिला अरुणाचल प्रदेश के बोमडीला गांव की रहने वाली है, जिनका नाम कुसांग दोरजी है. वह अपने बेटे के इलाज के लिए दिल्ली आई थी. पीड़िता से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की दी है.

पीड़िता के बेटे 45 वर्षीय पसांग दोरजी ने बताया कि वह लिवर की समस्या से परेशान है. पेशे से कारोबारी पसांग का दिल्ली के एक नीजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. जिसके लिए वह अपने परिवार बुजुर्ग मां, पत्नी दो बच्चे और बहन के साथ 13 दिसंबर को दिल्ली आए थे. परिवार अरुणाचल भवन में ठहरा था. 17 दिसंबर रविवार को पूरा परिवार मजनू का टीला स्थित एक रेस्टोरेंट में लंच करने के लिए गया था. लंच के बाद सभी लोग ई-रिक्शा में बैठकर विधानसभा मेट्रो स्टेशन के लिए रवाना हुए थे. कुसांग दोरजी ई-रिक्शा पर किनारे की तरफ बैठी हुई थीं और बैग की स्ट्रैप उन्होंने गले में डाली हुई थी. बैग में आईफोन, एक लाख रुपये कैश और जरूरी कागजात थे.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में ग्रेटर कैलाश के अस्पताल में डिलीवरी कराने आई विदेशी महिला का चेन गायब

इस दौरान बाइक सवार बदमाश ई-रिक्शा का पिछा करते हुए वहां पहुंचे और बुजुर्ग महिला के गले में लटके बैग को छीनने की कोशिश करने लगे, जिसकी वजह से महिला सिर के बल सड़क पर गिर गईं. इसके बाद युवक बैग छीनकर फरार हो गया. घटना के बाद महिला को परमानंद अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है. उत्तरी जिले के डीसीपी मनोज कुमार मीणा ने बताया कि सिविल लाइंस थाना पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी के आधार पर आरोपी की पहचान में जुटी है, जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस ने लूट के मामले में मास्टरमाइंड सहित 2 को किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.