ETV Bharat / state

दिल्ली: प्रेम नगर में बदमाशों ने तोड़ी स्ट्रीट लाइट्स और कार के शीशे, इलाके के लोगों में दहशत

दिल्ली में प्रेम नगर थाना क्षेत्र के हिंद विहार इलाके में बदमाशों ने स्ट्रीट लाइट्स और बिजली के मीटरों को नुकसान पहुंचाया. इससे लोग किसी बड़ी घटना की आशंका के चलते खौफ में जीने को मजबूर हैं. उधर रोहिणी थाना पुलिस ने एक कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है.

Miscreants broke street lights and car glasses
Miscreants broke street lights and car glasses
author img

By

Published : Jan 17, 2023, 11:37 AM IST

प्रेम नगर में बदमाशों का आतंक

नई दिल्ली: राजधानी के प्रेम नगर थाना क्षेत्र के हिंद विहार इलाके में बेखौफ बदमाशों द्वारा करीब 10 स्ट्रीट लाइट, 5 बिजली के मीटर, 1 कार का शीशा और दुकान की इलेक्ट्रिक बोर्ड को तोड़ने का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद से ही इलाके के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. लोग घबराए हुए हैं कि जिस तरह से क्षेत्र में ऐसी घटनाएं बढ़ रही है, उससे वे खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. हालांकि तोड़फोड़ की यह सारी घटना पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका फुटेज भी सामने आया है.

स्थानीय लोगों ने कहा कि पुलिस बूथ बने होने के बावजूद भी उसमें कोई पुलिसकर्मी नहीं रहता है. न ही रात में पुलिस द्वारा गश्त की जाती है, जिसकी वजह से अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. घटना के बाद लोगों ने प्रेम नगर थाना पुलिस को अवगत कराया, लेकिन इसके बावजूद पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई. इससे लोगों में पुलिस के खिलाफ नाराजगी है. बता दें कि किराड़ी का हिंद विहार इलाका पहले भी सुर्खियों में रह चुका है. इस इलाके में पहले भी कई बड़ी आपराधिक घटनाएं घट चुकी हैं. इसके बावजूद पुलिस इस तरह के मामलों में लापरवाही बरत रही है, जिससे उनकी कार्यशैली पर सवाल खड़ा हो रहा है.

वहीं, एक अन्य मामले में नॉर्थ रोहिणी थाना पुलिस ने एक दर्जन से ज्यादा आपराधिक वारदातों में शामिल कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी हर बार जेल से बाहर आते ही आपराधिक घटनाओं को अंजाम देना शुरू कर देता है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दो मोबाइल फोन और चाकू जब्त किया है.

रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि नॉर्थ रोहिणी थाने में तैनात हेड कॉन्स्टेबल अमित और रविदत्त इलाके में गश्त कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने शाम छह बजे अस्पताल की तरफ से एक संदिग्ध लड़के को अपनी तरफ आते हुए देखा. लड़के ने पुलिस टीम को देखकर भागने की कोशिश की. काफी दूर तक पीछा करने के बाद पुलिस युवक को दबोच लिया. आरोपी की पहचान विकास उर्फ आशू के रूप में हुई.

यह भी पढ़ें-दिल्ली: पुलिस ने 3 चोर सहित 1 रिसीवर को गिरफ्तार किया, 10 मोबाइल, 4 मोटरसाइकिल बरामद

तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से चाकू और दो फोन बरामद किए गए. फिलहाल आरोपी अब फिर से पुलिस के गिरफ्त में है. डीसीपी के मुताबिक वह पहले भी 17 वारदातों में शामिल रहा चुका है. पुलिस के मुताबिक आरोपी ड्रग्स और मौजमस्ती के लिए इस तरह की घटनाओं को अंजाम देता है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें-मायापुरी में एएसआई पर हमले के बाद बदमाश ने मजदूर को बनाया था बंधक, वीडियो आया सामने

प्रेम नगर में बदमाशों का आतंक

नई दिल्ली: राजधानी के प्रेम नगर थाना क्षेत्र के हिंद विहार इलाके में बेखौफ बदमाशों द्वारा करीब 10 स्ट्रीट लाइट, 5 बिजली के मीटर, 1 कार का शीशा और दुकान की इलेक्ट्रिक बोर्ड को तोड़ने का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद से ही इलाके के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. लोग घबराए हुए हैं कि जिस तरह से क्षेत्र में ऐसी घटनाएं बढ़ रही है, उससे वे खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. हालांकि तोड़फोड़ की यह सारी घटना पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका फुटेज भी सामने आया है.

स्थानीय लोगों ने कहा कि पुलिस बूथ बने होने के बावजूद भी उसमें कोई पुलिसकर्मी नहीं रहता है. न ही रात में पुलिस द्वारा गश्त की जाती है, जिसकी वजह से अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. घटना के बाद लोगों ने प्रेम नगर थाना पुलिस को अवगत कराया, लेकिन इसके बावजूद पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई. इससे लोगों में पुलिस के खिलाफ नाराजगी है. बता दें कि किराड़ी का हिंद विहार इलाका पहले भी सुर्खियों में रह चुका है. इस इलाके में पहले भी कई बड़ी आपराधिक घटनाएं घट चुकी हैं. इसके बावजूद पुलिस इस तरह के मामलों में लापरवाही बरत रही है, जिससे उनकी कार्यशैली पर सवाल खड़ा हो रहा है.

वहीं, एक अन्य मामले में नॉर्थ रोहिणी थाना पुलिस ने एक दर्जन से ज्यादा आपराधिक वारदातों में शामिल कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी हर बार जेल से बाहर आते ही आपराधिक घटनाओं को अंजाम देना शुरू कर देता है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दो मोबाइल फोन और चाकू जब्त किया है.

रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि नॉर्थ रोहिणी थाने में तैनात हेड कॉन्स्टेबल अमित और रविदत्त इलाके में गश्त कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने शाम छह बजे अस्पताल की तरफ से एक संदिग्ध लड़के को अपनी तरफ आते हुए देखा. लड़के ने पुलिस टीम को देखकर भागने की कोशिश की. काफी दूर तक पीछा करने के बाद पुलिस युवक को दबोच लिया. आरोपी की पहचान विकास उर्फ आशू के रूप में हुई.

यह भी पढ़ें-दिल्ली: पुलिस ने 3 चोर सहित 1 रिसीवर को गिरफ्तार किया, 10 मोबाइल, 4 मोटरसाइकिल बरामद

तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से चाकू और दो फोन बरामद किए गए. फिलहाल आरोपी अब फिर से पुलिस के गिरफ्त में है. डीसीपी के मुताबिक वह पहले भी 17 वारदातों में शामिल रहा चुका है. पुलिस के मुताबिक आरोपी ड्रग्स और मौजमस्ती के लिए इस तरह की घटनाओं को अंजाम देता है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें-मायापुरी में एएसआई पर हमले के बाद बदमाश ने मजदूर को बनाया था बंधक, वीडियो आया सामने

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.