नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में अपराध का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगोलपुरी इलाके में सरेआम नाबालिग छात्र की चाकू से हमला कर हत्या की गई. मृतक घर के तीन भाइयों में सबसे बड़ा था और 9वीं का छात्र था. परिजनों के अनुसार 4-5 लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया है.
बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी थाना इलाके में 4-5 लोगों ने एक नाबालिग छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी. मृतक छात्र की पहचान 16 वर्षीय सूजल के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें- Delhi Road Rage : मामूली सड़क दुर्घटना पर एक शख्स की चाकू मारकर हत्या
परिजनों ने बताया कि बुधवार शाम को 7-8 बजे के बीच जानने वाले 4-5 लोग आए और वे सूजल को अपने साथ लेकर चले गए, लेकिन कुछ ही देर में घर वालों को सूचना मिली कि उस पर चाकू से हमला कर दिया गया है. जब घर वाले वहां पहुंचे तो सूजल खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ था. परिजनों ने सूजल को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडाः खुले में शराब पीने वाले 307 लोगों के खिलाफ की गई कार्रवाई
मृतक के पिता ने बताया कि करीब दो साल पहले सूजल की कुछ लोगों से कहासुनी हुई थी. शायद उन्हीं लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. मृतक के पिता ने बताया कि वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसके आधार पर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.