नई दिल्ली: दिल्ली की मेयर डॉ. शैली ओबरॉय ने वार्ड नंबर 3 होलंबी कलां का औचक निरीक्षण किया. नरेला विधायक शरद चौहान, पार्षद नेहा मिश्रा ने उन्हें वार्ड की मुख्य समस्याओं से अवगत कराया. मेयर ने निगम प्राथमिक सह शिक्षा विद्यालय मेट्रो विहार पॉकेट- सी का निरीक्षण कर विद्यालय भवन की मरम्मत करने के निर्देश दिए. इस उन्होंने दौरान विद्यालय में गार्ड, आया एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर, अध्यापक-छात्र अनुपात, मिशन बुनियाद के बारे में जानकारी ली.
इस दौरान सामने आया कि निगम प्राथमिक सह शिक्षा विद्यालय मेट्रो विहार पॉकेट-बी की दीवार के साथ अतिक्रमण करके कबाड़ इकट्ठा किया जा रहा था. मेयर ने नरेला क्षेत्र के उपायुक्त को वहां जमा कबाड़ को हटवाने के निर्देश दिए. इसके अलावा निरीक्षण में मेट्रो विहार होलंबी कलां में स्थित जनसुविधा परिसर खस्ता हाल मिला. मेयर ने उसकी जल्द मरम्मत करवाने के निर्देश दिए.
मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने कहा कि निगम विद्यालय के साथ अतिक्रमण वहां पढ़ने वाले बच्चों की सुरक्षा की दृष्टि से ठीक नहीं है. कहा कि वार्ड में जगह-जगह अवैध अतिक्रमण को हटवाने के लिए सप्ताह में तीन बार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाना चाहिए. दिल्ली नगर निगम में भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विश्वस्तरीय शिक्षा मॉडल को लागू किया जाएगा.
वार्ड का निरीक्षण करते समय क्षेत्रीय अधिकारियों को मेयर ने निर्देश दिए कि नागरिकों को जलभराव की समस्या से बचाने के लिए बारिश से पहले सभी नालियों से गाद निकालने का काम पूरा हो जाना चाहिए. वार्ड 3 होलंबी कलां का निरीक्षण करने के बाद कहा कि वार्ड में जगह-जगह अतिक्रमण हुआ है. इसे हटवाने के लिए सप्ताह में तीन बार अधिकारी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाएं. इसके अलावा एमसीडी के स्कूलों की हालत बेहद खराब है. इनमें तत्काल मरम्मत का कार्य किया जाए.
मेयर ने सुनीं लोगों की समस्याएं
मेयर ने निरीक्षण के दौरान स्थानीय नागरिकों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं तथा अधिकारियों को तय समय में शिकायतों का निराकरण करने के निर्देश दिए. कहा कि निगम के वार्डों का निरीक्षण कर संबंधित विभागों की ओर से किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करेंगी. इस दौरान नरेला उपायुक्त वीर सिंह सहित दिल्ली नगर निगम के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें-Doner Saved Life: दिल्ली एम्स में ब्रेन डेड डोनर के अंगों ने बचाई पांच लोगों की जान