नई दिल्ली: दिल्ली में आगामी निगम चुनाव के मद्देनजर चुनाव प्रचार अभियान अब जोर पकड़ने लगा है. पूर्वांचली वोटरों को अपनी तरफ करने के भोजपुरी स्टार और भाजपा सांसद मनोज तिवारी(BJP MP Manoj Tiwari) दिल्ली के किराड़ी इलाके में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. उन्होंने भोजपुरी अंदाज में 4 दिसंबर को भाजपा को वोट करने की अपील की. इस दौरान मनोज तिवारी ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर भी जमकर निशाना साधा.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में श्रद्धा मर्डर जैसी वारदात, मां ने बेटे के साथ मिलकर पति को मारा, शव के 10 टुकड़े कर फ्रिज में रखे
राजधानी दिल्ली में जहां एक तरफ सर्दी का सितम धीरे धीरे बढ़ता जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ सियासी पारा गरम है. आगामी 4 दिसंबर को दिल्ली की 250 निगम सीटों पर होने वाले चुनाव के मद्देनजर प्रचार अभियान जोर पकड़ने लगा है. भाजपा हर वर्ग के वोटरों को अपनी ओर खींचने की कवायद में जुटी हुई है. इसी फेहरिस्त में पूर्वांचलियों का गढ़ माने जाने वाले किराड़ी विधानसभा में भाजपा सांसद मनोज तिवारी किराड़ी की जनता को संबोधित करने पहुचे.
इस अवसर उनके साथ सांसद हंस राज हंस और भाजपा के कई अन्य दिग्गज नेता भी मौजूद रहे. यहां आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मनोज तिवारी ने आने वाली 4 तारीख को लेकर जनता से भाजपा को वोट करने की अपील की. इस दौरान पूर्वांचली वोटरों को भाजपा की तरफ खींचने के लिए वह भोजपुरी अंदाज में बोलते नजर आए. सभा को संबोधित करते हुए भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर भी निशाना साधा. कहा कि इनके झूठे दावों को जनता समझ चुकी है. इसलिए इस बार दिल्ली की जनता भाजपा को अपना पूर्ण समर्थन देने जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप