ETV Bharat / state

70 हजार करोड़ का हिसाब दें केजरीवाल, बाद में केंद्र से मांगे पैसा: मनोज तिवारी - Arvind Kejriwal

उत्तर-पूर्वी दिल्ली सीट से लोकसभा सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि खैरात बांटने से कुछ नहीं होता, जनता काम मांगती है.

Manoj Tiwari and Ajay Mahawar
मनोज तिवारी और अजय महावर
author img

By

Published : Jun 10, 2020, 8:48 PM IST

नई दिल्ली: आज एनडीए के दूसरे चरण का 1 साल पूरा हुआ है. जिसके बाद दिल्ली की उत्तर-पूर्वी सीट से लोकसभा सांसद मनोज तिवारी मुखर्जी नगर इलाके में जनता के बीच पहुंचे. उनके साथ करावल नगर से विधायक व उत्तरी पूर्वी जिला भाजपा अध्यक्ष अजय महावर, स्थानीय निगम पार्षद पूजा मदान के साथ कई भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद थे. इस दौरान उन्होंने मुखर्जी नगर इलाके में डोर टू डोर कैंपेन किया और लोगों से मुलाकात की.

दिल्ली की केजरीवाल सरकार पूरी तरह से नाकाम- अजय महावर

पहले सत्तर हजार करोड़ का दे हिसाब

ईटीवी भारत की टीम से बात करते हुए सांसद मनोज तिवारी व दिल्ली करावल नगर भाजपा जिला अध्यक्ष अजय महावर ने केजरीवाल सरकार को नाकाम बताया. साथ ही कोरोना संक्रमण के दौरान दिल्ली पर खर्च कर किए गए सत्तर हजार करोड़ रुपये का हिसाब मांगा. उन्होंने कहा कि वैसे तो केजरीवाल अपने काम का बखान करते घूम रहे हैं, लेकिन उसके बावजूद भी दिल्ली से मजदूर पलायन करने को मजबूर हैं. दिल्ली में पूरी तरह से केजरीवाल सरकार को नकारा साबित करते हुए कहा कि खैरात बांटने से कुछ नहीं होता, जनता काम मांगती है और केजरीवाल अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को सैलरी देने के लिए केंद्र सरकार से पैसा मांग रहे हैं. पहले 70,000 करोड़ रुपये का हिसाब दे, उसके बाद केंद्र खुद-ब-खुद केजरीवाल को पैसा देगी.

केजरीवाल जनता की सेवा नहीं कर पाए- मनोज तिवारी


केजरीवाल जनता की सेवा नहीं कर पाए

दिल्ली करावल नगर भाजपा जिला अध्यक्ष अजय महावर ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान केंद्र ने अपना काम बखूबी किया है, लेकिन राज्य सरकार का काम लोगों तक खाद्य सामग्री पहुंचाना था, जिसमें केजरीवाल सरकार वह भी नहीं कर पाई. खुद केजरीवाल भी ड्रामा कर रहे हैं, केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का काम जनता की सेवा करना होता है जिसे दिल्ली सरकार नहीं कर पाई.



राजनीति में जनता पीस रही है

आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति में जनता पीस रही है और नेता अपना काम कर रहे हैं. दोनों ही पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही हैं और जनता के बीच जाकर अपनी पार्टी का काम भुना रहे हैं. हालांकि मनोज तिवारी पर भी इलाके में लोगों से ना मिलने के आरोप लगते रहे और अब वह कह रहे हैं कि मैं 75 दिन में से करीब 50 दिन जनता के बीच रहा हूं, इतने दावों के बाद भी जनता बेहाल है.

नई दिल्ली: आज एनडीए के दूसरे चरण का 1 साल पूरा हुआ है. जिसके बाद दिल्ली की उत्तर-पूर्वी सीट से लोकसभा सांसद मनोज तिवारी मुखर्जी नगर इलाके में जनता के बीच पहुंचे. उनके साथ करावल नगर से विधायक व उत्तरी पूर्वी जिला भाजपा अध्यक्ष अजय महावर, स्थानीय निगम पार्षद पूजा मदान के साथ कई भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद थे. इस दौरान उन्होंने मुखर्जी नगर इलाके में डोर टू डोर कैंपेन किया और लोगों से मुलाकात की.

दिल्ली की केजरीवाल सरकार पूरी तरह से नाकाम- अजय महावर

पहले सत्तर हजार करोड़ का दे हिसाब

ईटीवी भारत की टीम से बात करते हुए सांसद मनोज तिवारी व दिल्ली करावल नगर भाजपा जिला अध्यक्ष अजय महावर ने केजरीवाल सरकार को नाकाम बताया. साथ ही कोरोना संक्रमण के दौरान दिल्ली पर खर्च कर किए गए सत्तर हजार करोड़ रुपये का हिसाब मांगा. उन्होंने कहा कि वैसे तो केजरीवाल अपने काम का बखान करते घूम रहे हैं, लेकिन उसके बावजूद भी दिल्ली से मजदूर पलायन करने को मजबूर हैं. दिल्ली में पूरी तरह से केजरीवाल सरकार को नकारा साबित करते हुए कहा कि खैरात बांटने से कुछ नहीं होता, जनता काम मांगती है और केजरीवाल अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को सैलरी देने के लिए केंद्र सरकार से पैसा मांग रहे हैं. पहले 70,000 करोड़ रुपये का हिसाब दे, उसके बाद केंद्र खुद-ब-खुद केजरीवाल को पैसा देगी.

केजरीवाल जनता की सेवा नहीं कर पाए- मनोज तिवारी


केजरीवाल जनता की सेवा नहीं कर पाए

दिल्ली करावल नगर भाजपा जिला अध्यक्ष अजय महावर ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान केंद्र ने अपना काम बखूबी किया है, लेकिन राज्य सरकार का काम लोगों तक खाद्य सामग्री पहुंचाना था, जिसमें केजरीवाल सरकार वह भी नहीं कर पाई. खुद केजरीवाल भी ड्रामा कर रहे हैं, केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का काम जनता की सेवा करना होता है जिसे दिल्ली सरकार नहीं कर पाई.



राजनीति में जनता पीस रही है

आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति में जनता पीस रही है और नेता अपना काम कर रहे हैं. दोनों ही पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही हैं और जनता के बीच जाकर अपनी पार्टी का काम भुना रहे हैं. हालांकि मनोज तिवारी पर भी इलाके में लोगों से ना मिलने के आरोप लगते रहे और अब वह कह रहे हैं कि मैं 75 दिन में से करीब 50 दिन जनता के बीच रहा हूं, इतने दावों के बाद भी जनता बेहाल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.