नई दिल्ली: राजपार्क थाना के मंगोलपुरी टी ब्लॉक में पत्नी को मायके जाने से मना किया तो ससुराल पक्ष ने मारपीट कर पति काे घायल कर दिया. आस पड़ाेस के लोगों ने घायल काे संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया. पीड़ित का आरोप है की पत्नी की मौसी उसकी पत्नी को यहां से ले जाती है और गलत काम करवाती है. जिसको लेकर पीड़ित ने पत्नी को मायके जाने से रोका तो ससुराल पक्ष ने उसके साथ मारपीट की.
पीड़ित ने बताया कि जब वह अपने काम पर था तो उसे ससुराल पक्ष वालों ने घर पर बुलाया और उसके साथ मारपीट करने लगे. पीड़ित का गला दबा कर उसे जान से मारने की कोशिश भी की. पीड़ित ने आरोप लगाया कि पुलिस उसकी बात नहीं सुन रही है. वहीं दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित आए दिन पत्नी से झगड़ता रहता था. रविवार काे लड़ाई के दौरान पीड़ित छत की पहली मंजिल से कूदने की धमकी देने लगा और खुद को जख्मी कर बैठा. पुलिस ने बताया कि इस पूरे मामले में पीड़ित और पीड़ित के भाई द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं.
इसे भी पढ़ेंः दिल्ली पुलिस ने एक केबल चोर को किया गिरफ्तार, केबल कटर और कटर बरामद
जांच के लिए एक क्रेक टीम का गठन किया गया. टीम ने आरोपियों को पकड़ने के लिए लोकल इनपुट का सहारा लिया. इसी कड़ी में पुलिस टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि वसीम और प्रेम उर्फ कालू चोरी की बाइक को शिफ्ट करने की साजिश बना रहे हैं. शाम 7.00 बजे से 8.00 बजे के बीच 100 फुट सड़क बेगमपुर से गुजरेंगे. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने जाल बिछाया और वसीम को चोरी की बाइक के साथ धर दबोचा. प्रेम उर्फ काला अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से भागने में सफल रहा.
सुल्तानपुरी पुलिस ने एक कुख्यात को किया गिरफ्तारः बाहरी दिल्ली की सुल्तानपुरी थाना पुलिस की पेट्रोलिंग स्टाफ ने एक कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक मोबाइल फोन, एक कटर और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी से छह मामले सुलझाने का दावा किया है. पुलिस ने बताया कि सुल्तानपुरी थाने की की बीट स्टाफ कृष्ण विहार क्षेत्र में गश्त कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने काफी लोगों की भीड़ देखी. जिन्होंने एक व्यक्ति को पकड़ रखा था और चोर चोर चिल्ला रहा था. पेट्रोलिंग स्टाफ ने तुरंत स्थिति को शांत किया और पूरी घटना की जानकारी ली. पता चला कि संदिग्ध व्यक्ति ने अपनी स्कूटी पर राहगीर का मोबाइल फोन छीन लिया है.
इसे भी पढ़ेंः दर्जनों मामले में फरार चल रहे बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस टीम ने तुरंत उसे पकड़ लिया जिसकी पहचान रोहित के रूप में हुई. दिल्ली पूठ कलां का निवासी है. आरोपी की स्कूटी की जांच की गई तो वो सुल्तानपुरी इलाके से चोरी की पाई गई. डिक्की को चेक किया गया तो उसमे एक कटर भी बरामद हुआ. वही आरोपी की तलाशी के दौरान उसके पास से छीना गया मोबाइल फोन भी बरामद किया गया. पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि वह चोरी और लूट की वारदात काे अंजाम देता था. उसने यह भी खुलासा किया कि वह कई बार जेल जा चुका है. आरोपी की निशानदेही पर सुल्तानपुरी थाना क्षेत्र से चुराया गई एक मोटर-साइकिल बरामद की.