नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बेखौफ बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. यहां एक के बाद एक सिलसिलेवार तरीके से होती आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला कंझावला थाना इलाके का है, जहां एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ गुइकबाल सिंह सिद्धू ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती 2 अक्टूबर देर रात कंझावला थाना इलाके में एक शख्स को गोली मारकर घायल करने की सूचना मिली. पुलिस को पता चला कि घायल को इलाज के लिए रोहिणी सेक्टर 22 स्थित महाराजा अग्रसेन अस्पताल में भर्ती कराया गया.
ये भी पढ़ें: Crime in Delhi: नबी करीम इलाके में युवक की चाकू गोदकर हत्या, सेंट्रल दिल्ली में इस महीने अब तक 5 मर्डर
पुलिस टीम जब अस्पताल पहुंची, तो पता चला कि इलाज के दौरान डॉक्टरों ने घायल को मृत घोषित कर दिया गया है. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या का मामला दर्ज कर लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. जिले के डीसीपी ने बताया कि मृतक युवक की पहचान 26 साल के अजय डबास के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि मृतक युवक पूठ खुर्द का रहने वाला है.
अंदेशा जताया रहा है कि यह वारदात आपसी रंजिश के चलते अंजाम दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद मृत युवक के शव को परिजनों को सौंप दिया गया. घटना के बाद मृतक के घर में मातम का माहौल है. पुलिस अब हत्या के आरोपियों को तलाश में जुट गई है. साथ ही पुलिस टीम अब यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि हमलावरों ने किस वजह से घटना को अंजाम दिया. पुलिस जांच के बाद ही पूरी तस्वीर साफ हो पाएगी.
ये भी पढ़ें: Murder In Delhi: दिल्ली में बदमाशों ने घर में घुसकर युवती को मारी गोली, अस्पताल ले जाने के दौरान हुई मौत