ETV Bharat / state

Murder in Delhi: सिविल लाइंस इलाके में बैग छीनने का विरोध करने पर शख्स की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

दिल्ली में बैग छीनने का विरोध करने पर शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिसके बाद बदमाश फरार हो गए. घटना सिविल लाइंस इलाके में घटी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Man shot dead for opposing snatching
Man shot dead for opposing snatching
author img

By

Published : May 9, 2023, 12:55 PM IST

Updated : May 9, 2023, 1:06 PM IST

घटना के बारे में लोगों ने दी जानकारी

नई दिल्ली: राजधानी में बैखौफ बदमाशों ने एक शख्स से बैग छीनने करने का प्रयास किया, जिसके बाद व्यक्ति द्वारा इसका विरोध करने पर उसे गोली मार दी. बदमाश वीआइपी इलाके में वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. मृतक का नाम वीरेंद्र सिंह रावत (55) है. घटना की सूचना सिविल लाइंस थाना पुलिस को दी गई, जिसपर पुलिस, एफएसएल व क्राइम टीम मौके पर पहुंची. फिलहाल चश्मदीद के बयान और सबूतों के आधार पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि दिल्ली के सिविल लाइन थाना इलाके में राजपुर रोड पर सोमवार शाम करीब 7:15 बजे बाइक सवार वीरेंद्र सिंह रावत को बदमाशों ने गोली मारकर बैग छीनने की वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद पीड़ित के अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस को घटना की सूचना मृतक के परिजन मनोज ने दी. शिकायतकर्ता के बयान के आधार पर पुलिस ने आईपीसी धारा 302/397/34 व 247 आर्म्स एक्ट के मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की पड़ताल में जुट गई है.

मृतक वीरेंद्र सिंह रावत
मृतक वीरेंद्र सिंह रावत

मृतक के भाई ने बताया कि वीरेंद्र हर रोज की तरह शाम के समय अपने काम से घर आ रहा था. इसी दौरान स्कूटी सवार बदमाशों ने पीछाकर के वारदात को अंजाम दिया. वहीं मृतक के परिजनों का कहना है कि पुलिस, दिल्ली के लोगों की सुरक्षा का दावा करती है, लेकिन इसके बावजूद सिविल लाइंस जैसे इलाके में बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दे दिया.

यह भी पढ़ें-गोविंदपुरी इलाके में वकील के मुंशी की गोली मारकर हत्या, पांच गिरफ्तार

घटना सिविल लाइन थाने से एक किलोमीटर की दूरी पर हुई. इसी इलाके में उपराज्यपाल व मुख्यमंत्री सहित उनके मंत्रियों के भी आवास है. गनीमत रही कि उसकी समय मृतक का साला मनोज भी अपने दोस्त के साथ उसी रास्ते से आ रहा था, जिसने पुलिस और परिजनों को इसकी सूचना दी. परिजनों का आरोप है कि बदमाशों को अंदेशा था की बैग में मोटी रकम हो सकती है, जिस कारण बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया.

यह भी पढ़ें-नोएडा: प्रॉपर्टी विवाद में बाप-बेटे ने मिलकर की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

घटना के बारे में लोगों ने दी जानकारी

नई दिल्ली: राजधानी में बैखौफ बदमाशों ने एक शख्स से बैग छीनने करने का प्रयास किया, जिसके बाद व्यक्ति द्वारा इसका विरोध करने पर उसे गोली मार दी. बदमाश वीआइपी इलाके में वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. मृतक का नाम वीरेंद्र सिंह रावत (55) है. घटना की सूचना सिविल लाइंस थाना पुलिस को दी गई, जिसपर पुलिस, एफएसएल व क्राइम टीम मौके पर पहुंची. फिलहाल चश्मदीद के बयान और सबूतों के आधार पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि दिल्ली के सिविल लाइन थाना इलाके में राजपुर रोड पर सोमवार शाम करीब 7:15 बजे बाइक सवार वीरेंद्र सिंह रावत को बदमाशों ने गोली मारकर बैग छीनने की वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद पीड़ित के अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस को घटना की सूचना मृतक के परिजन मनोज ने दी. शिकायतकर्ता के बयान के आधार पर पुलिस ने आईपीसी धारा 302/397/34 व 247 आर्म्स एक्ट के मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की पड़ताल में जुट गई है.

मृतक वीरेंद्र सिंह रावत
मृतक वीरेंद्र सिंह रावत

मृतक के भाई ने बताया कि वीरेंद्र हर रोज की तरह शाम के समय अपने काम से घर आ रहा था. इसी दौरान स्कूटी सवार बदमाशों ने पीछाकर के वारदात को अंजाम दिया. वहीं मृतक के परिजनों का कहना है कि पुलिस, दिल्ली के लोगों की सुरक्षा का दावा करती है, लेकिन इसके बावजूद सिविल लाइंस जैसे इलाके में बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दे दिया.

यह भी पढ़ें-गोविंदपुरी इलाके में वकील के मुंशी की गोली मारकर हत्या, पांच गिरफ्तार

घटना सिविल लाइन थाने से एक किलोमीटर की दूरी पर हुई. इसी इलाके में उपराज्यपाल व मुख्यमंत्री सहित उनके मंत्रियों के भी आवास है. गनीमत रही कि उसकी समय मृतक का साला मनोज भी अपने दोस्त के साथ उसी रास्ते से आ रहा था, जिसने पुलिस और परिजनों को इसकी सूचना दी. परिजनों का आरोप है कि बदमाशों को अंदेशा था की बैग में मोटी रकम हो सकती है, जिस कारण बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया.

यह भी पढ़ें-नोएडा: प्रॉपर्टी विवाद में बाप-बेटे ने मिलकर की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Last Updated : May 9, 2023, 1:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.