नई दिल्लीः दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में शुक्रवार को एक युवक ने तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर सुसाइड करने की कोशिश की. युवक को गंभीर हालत में सरोज हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, युवक का नाम दलजीत बताया जा रहा है. वह गुड़गांव का रहने वाला है. उसके पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसके अनुसार वह काफी तनाव में था. फिलहाल प्रशांत विहार थाना पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.
युवक ने छलांग लगाने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा था, जिसमें उसने अपनी मां से माफी मांगी है. सुसाइड नोट में लिखा है कि मां मुझे माफ करना. मैं बहुत कमजोर निकला. आपको बहुत मिस किया. मैंने बहुत कोशिश किया, लेकिन कुछ कर नहीं पाया. त्रिपी को बहुत-बहुत प्यार. मामले की जानकारी एंबुलेंस और दिल्ली पुलिस को दी गई, जहां कैट्स एंबुलेंस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल हालत में युवक को नजदीकी सरोज अस्पताल में भर्ती कराया. जहां हालत बिगड़ता देख उसे आईसीयू में शिफ्ट किया गया है.
ये भी पढ़ेंः Delhi Police: दिल्ली में भगवा ध्वज के अपमान का वीडियो वायरल, आरोपी गिरफ्तार
वहीं, दूसरी ओर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच कर रहे हैं. पुलिस युवक के परिजनों से संपर्क कर रही है ताकि घटना के बारे में विस्तार से जानकारी मिल सके. वहीं, वकीलों का कहना था कि युवक के छलांग लगाने के बाद मौके पर भारी भीड़ इकट्ठी हो गई. बताया जा रहा है कि वह पहले से काफी तनाव में था.
ये भी पढ़ेंः Delhi Airport: दिल्ली-मुंबई की फ्लाइट में कर्मचारियों ने की चोरी, जानें पूरा मामला