नई दिल्लीः आदर्श नगर विधानसभा के जहांगीरपुरी एच ब्लॉक में सरकारी राशन की दुकान पर लंबी-लंबी लाइनें लगी रहती है. लोगों ने राशन वितरण प्रणाली पर सवाल उठाए हैं. लोगों का कहना है कि मजदूरी छोड़कर पूरा-पूरा दिन लाइन में लगना पड़ता है. लोगों का आरोप है कि राशन लेने के लिए एक दिन से काम नहीं चलता, बल्कि उन्हें दो-दो दिन लाइनों में लगना पड़ता है.
लोगों ने कहा कि एक दिन कूपन लेने के लिए लाइन में लगना पड़ता है. दूसरे दिन राशन लेने के लिए लाइन में खड़ा रहना पड़ता है. लाभार्थियों ने पूरे महीने राशन की दुकानों को खोलने की मांग की है. बताया गया कि दुकान नहीं खुलने की वजह से समस्या बनी हुई है और जब दुकान खुलती है, तो लंबी-लंबी लाइनें लग जाती है.
लोगों ने डिपो धारक पर लगाए आरोप
लोगों ने सरकारी राशन की दुकान चलाने वाले डिपो धारक पर भाई-भतीजावाद का आरोप भी लगाया है. लोगों ने कहा कि जानकारों को पहले राशन दिया जाता है. दूसरे लोग पूरे दिन लाइनों में खड़े रह जाते हैं. इसके साथ ही लोगों ने राशन वितरण प्रणाली में सुधार की मांग की है.