नई दिल्ली: श्रद्धानंद कॉलोनी के स्थानीय निवासी रामप्रकाश मोर्या ने बताया कि सभी लोगों के मकान नीचे चले गए हैं. सड़क बनने की वजह से अब हमारे सामने समस्या यह है कि बेटी की शादी करें या फिर मकान बनवाएं. बरसात के दिनों में हालात बहुत बुरे होते हैं. जिन लोगों का मकान कई फीट नीचे जा चुका है, बारिश और नाली का पानी उनके घरों में भर जाता है.
लोगों के मकान सड़क बनने से 10 फीट नीचे जा चुके
पिछले 1 साल से हम इस समस्या को झेल रहे हैं. कहीं 8 फीट तो कहीं 10 फीट लोगों के मकान इस सड़क बनने के कारण नीचे जा चुके हैं. आग राम प्रकाश ने कहा कि लोगों को डर है कि अगले साल बरसात में कहीं मकान हमारा बैठना जाए.
ये भी पढ़ें:-82 साल की बुजुर्ग महिला को मिला इंसाफ, बहू से वापस मिली जायदाद
श्रद्धानंद कॉलोनी के ही रहने वाले स्थानीय निवासी रायसम गौतम भी कहते हैं कि मेरा मकान भी 8 फीट नीचे चला गया है और मुझे 8 फीट नीचे से ऊपर आना पड़ता है. मेरे परिवार में दो व्यक्ति विकलांग भी हैं. उन्होंने कहा कि सरकार को भी हमारी तरफ ध्यान देना चाहिए. सरकार या तो हमें लोन मुहैया कराए या फिर मुफ्त कर दे. जिससे कि हम अपना मकान जो भी कई फीट नीचे चला गया है उसको बना सकें.