नई दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार द्वारा शुरू किए गए स्वच्छ भारत अभियान का डंका गलियों, मोहल्ला और चौक-चौराहों पर भी देखने को मिल रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई इस मुहिम का हिस्सा अब आम नागरिक भी बन रहे हैं. वह इसे एक जिम्मेदारी के रूप में लेते हुए इस पर काम कर रहे हैं. इसी फेहरिस्त में दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 6 में स्थानीय लोग मिलकर अपने मोहल्ले में स्वच्छता अभियान चला रहे हैं.
क्षेत्रवासियों को मिल रहा साफ और सुंदर वातावरण
रोहिणी सेक्टर 6 में बी 2 ब्लॉक के स्थानीय निवासी हर रविवार को अपने कॉलोनी में एकजुट होकर स्वच्छता अभियान चलाने का काम करते हैं ताकि अपने क्षेत्रवासियों को साफ और सुंदर वातावरण मुहैया कराया जा सके. इस संबंध में स्थानीय RWA के पदाधिकारियों और स्थानीय निवासियों का कहना है कि हमारा क्षेत्र स्वच्छ रहे केवल इसी मकसद से हर रविवार को यहां स्थानीय लोगों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जाता है.
पार्षद का क्षेत्र की तरफ ध्यान नहीं रहता
इस दौरान स्थानीय निवासियों ने क्षेत्र की निगम पार्षद पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनका क्षेत्र की तरफ कोई ध्यान नहीं रहता जिस कारण क्षेत्र के लोग मिलकर यहां स्वच्छता अभियान चलाते हैं ताकि क्षेत्र की स्वच्छता बरकरार रहे. इस दौरान कुछ लोगों ने यह भी कहा कि एक आम नागरिक होने के नाते हमारी भी यह जिम्मेदारी बनती है कि हम अपने आस पास के वातावरण को स्वच्छ रखें. इसी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए स्थानीय निवासी हर रविवार को यहां स्वच्छता अभियान चलाया जाता है.
स्वच्छता की जिम्मेदारी केवल प्रशासन की नहीं
बहरहाल इसमें कोई दो राय नहीं कि स्वच्छता की जिम्मेदारी केवल प्रशासन या सरकार की नहीं है, बल्कि आम नागरिक का भी यह फर्ज बनता है कि वह अपने आस पास के वातावरण को स्वच्छ रखे. तब ही हम स्वच्छ भारत अभियान का नारा बुलंद करने में सफल रहेंगे. इसी कड़ी में रोहिणी सेक्टर 6 की बी 2 ब्लॉक के स्थानीय निवासी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं.