ETV Bharat / state

कोविड-19 टेस्टिंग के लिए किराड़ी में 3 सेंटर खोले गए, कोरोना की फ्री जांच - Kirari Mla Rituraj

आम आदमी पार्टी विधायक ऋतुराज झा ने बताया कि सरकार की ओर से किराड़ी विधानसभा में कोरोना टेस्टिंग के लिए तीन सेंटर खोले हैं. कोरोना जांच के लिए ये जांच बिल्कुल फ्री है. इन तीनों सेंटर पर आकर किराड़ी के निवासी अपनी जांच करवा सकते है.

Kirari covid testing center
कोविड टेस्टिंग सेंटर
author img

By

Published : Jul 1, 2020, 2:22 PM IST

नई दिल्ली: नॉर्थ वेस्ट दिल्ली की किराड़ी विधानसभा से विधायक ऋतुराज झा ने बताया कि किराड़ी में कोरोना टेस्टिंग के लिए तीन सेंटर खोले गए हैं. इन सेंटर में कोरोना की बिल्कुल फ्री टेस्टिंग की जा रही है. विधायक ऋतुराज झा ने लोगों से गले में खराश, तेज बुखार, सर्दी जुखाम होने पर जल्द से जल्द कोरोना की टेस्टिंग कराने की अपील की.

विधायक ऋतुराज ने दी जानकारी

आम आदमी पार्टी विधायक ऋतुराज झा ने बताया कि सरकार की ओर से किराड़ी विधानसभा में कोरोना टेस्टिंग के लिए तीन सेंटर खोले हैं. कोरोना जांच के लिए ये जांच बिल्कुल फ्री है. इन तीनों सेंटर पर आकर किराड़ी के निवासी अपनी जांच करवा सकते है.

किराड़ी कोरोना जांच सेंटर

(1) सेंटर जच्चा बच्चा केंद्र (निठारी सरकारी स्कूल के सामने)

(2) सेंटर करण विहार डिस्पेंसरी

(3) सेंटर किराड़ी डिस्पेंसरी

विधायक ऋतुराज ने बताया कि इन कोरोना सेंटर में पहले दिन तो 10 से 20 लोग ही आए. ऐसा लगा जैसे लोग कोरोना की जांच नहीं करना चाहते हैं. लेकिन इसके बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों के संपर्क में जाकर कोरोना टेस्टिंग सेंटर के बारे में बताया. लोगों को बताया गया कि कोविड-19 का टेस्टिंग सेंटर किराड़ी विधानसभा में खुल गया है.

इन लक्षणों पर कराएं जांच

उन्होंने बताया कि इन कोरोना टेस्टिंग सेंटर में कोरोना की बिल्कुल फ्री जांच होगी. कोई पैसा नहीं लिया जाएगा. लोग जाकर अपनी जांच कराएं. जिनको सांस लेने में दिक्कत है, गले में खराश, तेज बुखार, सर्दी जुखाम है जिससे गला जाम हो गया है या फिर जिनको लगता है कि मैं सही नहीं हो पा रहा हूं. मुझे एक बारी अपनी जांच करवा लेनी चाहिए. वो लोग जाकर अपनी जांच करा सकते हैं, जो स्वास्थ्य हैं तंदुरुस्त हैं उनको जांच कराने की जरूरत नहीं है.

किराड़ी में कोरोना के मरीज

आम आदमी पार्टी विधायक ऋतुराज जी ने बताया इस किराड़ी विधानसभा में अब तक 423 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. किराड़ी विधानसभा में 175 लोग होम आइसोलेशन में है. 147 लोग ठीक हो चुके हैं. 68 लोग क्वारंटाइन सेंटर व अस्पताल में है. वहीं 33 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. ये आंकड़ा स्वास्थ्य विभाग से लेकर बताया जा रहा है.

लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग की अपील

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस वक्त ज्यादा से ज्यादा लोग टेस्टिंग करावाने आएं, ताकि किराड़ी में कोरोना को जड़ से खत्म किया जा सके. किराड़ी वासियों से गुजारिश और प्रार्थना करना चाहूंगा की इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें. बहुत जरूरी हो तो घर से बाहर निकले वरना घर पर ही रहे. साथ ही उन्होंने लोगों को कोरोना से बचाव के लिए कुछ सावधानियां बरतने की सलाह भी दी.

उन्होंने कहा कि जानकारी ही बचाव है. केंद्र सरकार दिल्ली सरकार कोरोना को जड़ से खत्म करने में लगी है. बहुत जल्दी कामयाबी भी मिल जाएगी. वैक्सीन मार्केट में आने के बाद लोगों को राहत मिलनी चालू हो जाएगी और कोरोना महामारी से बहुत जल्द ये देश मुक्त हो जाएगा.

किराड़ी में कोरोना टेस्टिंग

आम आदमी पार्टी से विधायक ऋतुराज ने दिल्ली में कोरोना के आकंड़ों का जिक्र करते हुए कहा कि कोरोनावायरस को देखते हुए दिल्ली के हर जिले में कोविड-19 कोरोना सेंटर खोला गया है. ताकि लोगों की मुफ्त कोरोना जांच हो सके. मैं दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी का धन्यवाद करना चाहूंगा. ये टेस्ट प्राइवेट अस्पतालों में वो प्राइवेट लैब पर 5000 से ₹7000 का था. अब ये टेस्ट हर जिले में बिल्कुल मुफ्त है.

किराड़ी विधानसभा में कोविड-19 के 3 सेंटर हैं तीनों सेंटर में 40-40 कोरोना टेस्टिंग रोज होती है. तीनों सेंटर में कुल मिलाकर 120 कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं. किराड़ी वासियों से गुजारिश है जल्द से जल्द आ कर अपनी जांच करा कर अपने परिवार को सुरक्षित करें.

नई दिल्ली: नॉर्थ वेस्ट दिल्ली की किराड़ी विधानसभा से विधायक ऋतुराज झा ने बताया कि किराड़ी में कोरोना टेस्टिंग के लिए तीन सेंटर खोले गए हैं. इन सेंटर में कोरोना की बिल्कुल फ्री टेस्टिंग की जा रही है. विधायक ऋतुराज झा ने लोगों से गले में खराश, तेज बुखार, सर्दी जुखाम होने पर जल्द से जल्द कोरोना की टेस्टिंग कराने की अपील की.

विधायक ऋतुराज ने दी जानकारी

आम आदमी पार्टी विधायक ऋतुराज झा ने बताया कि सरकार की ओर से किराड़ी विधानसभा में कोरोना टेस्टिंग के लिए तीन सेंटर खोले हैं. कोरोना जांच के लिए ये जांच बिल्कुल फ्री है. इन तीनों सेंटर पर आकर किराड़ी के निवासी अपनी जांच करवा सकते है.

किराड़ी कोरोना जांच सेंटर

(1) सेंटर जच्चा बच्चा केंद्र (निठारी सरकारी स्कूल के सामने)

(2) सेंटर करण विहार डिस्पेंसरी

(3) सेंटर किराड़ी डिस्पेंसरी

विधायक ऋतुराज ने बताया कि इन कोरोना सेंटर में पहले दिन तो 10 से 20 लोग ही आए. ऐसा लगा जैसे लोग कोरोना की जांच नहीं करना चाहते हैं. लेकिन इसके बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों के संपर्क में जाकर कोरोना टेस्टिंग सेंटर के बारे में बताया. लोगों को बताया गया कि कोविड-19 का टेस्टिंग सेंटर किराड़ी विधानसभा में खुल गया है.

इन लक्षणों पर कराएं जांच

उन्होंने बताया कि इन कोरोना टेस्टिंग सेंटर में कोरोना की बिल्कुल फ्री जांच होगी. कोई पैसा नहीं लिया जाएगा. लोग जाकर अपनी जांच कराएं. जिनको सांस लेने में दिक्कत है, गले में खराश, तेज बुखार, सर्दी जुखाम है जिससे गला जाम हो गया है या फिर जिनको लगता है कि मैं सही नहीं हो पा रहा हूं. मुझे एक बारी अपनी जांच करवा लेनी चाहिए. वो लोग जाकर अपनी जांच करा सकते हैं, जो स्वास्थ्य हैं तंदुरुस्त हैं उनको जांच कराने की जरूरत नहीं है.

किराड़ी में कोरोना के मरीज

आम आदमी पार्टी विधायक ऋतुराज जी ने बताया इस किराड़ी विधानसभा में अब तक 423 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. किराड़ी विधानसभा में 175 लोग होम आइसोलेशन में है. 147 लोग ठीक हो चुके हैं. 68 लोग क्वारंटाइन सेंटर व अस्पताल में है. वहीं 33 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. ये आंकड़ा स्वास्थ्य विभाग से लेकर बताया जा रहा है.

लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग की अपील

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस वक्त ज्यादा से ज्यादा लोग टेस्टिंग करावाने आएं, ताकि किराड़ी में कोरोना को जड़ से खत्म किया जा सके. किराड़ी वासियों से गुजारिश और प्रार्थना करना चाहूंगा की इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें. बहुत जरूरी हो तो घर से बाहर निकले वरना घर पर ही रहे. साथ ही उन्होंने लोगों को कोरोना से बचाव के लिए कुछ सावधानियां बरतने की सलाह भी दी.

उन्होंने कहा कि जानकारी ही बचाव है. केंद्र सरकार दिल्ली सरकार कोरोना को जड़ से खत्म करने में लगी है. बहुत जल्दी कामयाबी भी मिल जाएगी. वैक्सीन मार्केट में आने के बाद लोगों को राहत मिलनी चालू हो जाएगी और कोरोना महामारी से बहुत जल्द ये देश मुक्त हो जाएगा.

किराड़ी में कोरोना टेस्टिंग

आम आदमी पार्टी से विधायक ऋतुराज ने दिल्ली में कोरोना के आकंड़ों का जिक्र करते हुए कहा कि कोरोनावायरस को देखते हुए दिल्ली के हर जिले में कोविड-19 कोरोना सेंटर खोला गया है. ताकि लोगों की मुफ्त कोरोना जांच हो सके. मैं दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी का धन्यवाद करना चाहूंगा. ये टेस्ट प्राइवेट अस्पतालों में वो प्राइवेट लैब पर 5000 से ₹7000 का था. अब ये टेस्ट हर जिले में बिल्कुल मुफ्त है.

किराड़ी विधानसभा में कोविड-19 के 3 सेंटर हैं तीनों सेंटर में 40-40 कोरोना टेस्टिंग रोज होती है. तीनों सेंटर में कुल मिलाकर 120 कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं. किराड़ी वासियों से गुजारिश है जल्द से जल्द आ कर अपनी जांच करा कर अपने परिवार को सुरक्षित करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.