नई दिल्ली: साल 2018 के लिए गृह मंत्रालय ने दिल्ली के पुलिस स्टेशनों की वार्षिक रैंकिंग जारी की है. उत्तरी जिले के कश्मीरी गेट पुलिस स्टेशन को दिल्ली का सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशन घोषित किया है. इसके लिए सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस से सम्मानित किया गया है. दिल्ली के पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने कश्मीरी गेट थाने के इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार को प्रमाण पत्र प्रदान किया.
बता दें कि थानों को रैंकिंग देने के लिए इंटर-एलिया, भवन का रखरखाव और सफाई, जघन्य मामलों में वर्कआउट, सीसीटीएनएस पर अपलोड किया गया डेटा, दर्ज मामलों का वर्कआउट प्रतिशत, शिकायतों का वर्कआउट प्रतिशत प्रहरी से प्राप्त विभिन्न मामलों की जांच रिपोर्ट की गुणवत्ता और निबटान, पुलिस आचरण के बारे में फीडबैक, रिकॉर्ड्स और केस प्रॉपर्टी के रखरखाव, और पुलिस स्टेशन में आगंतुकों के लिए उपलब्ध सुविधाओं को शामिल किया गया.
पुलिस आयुक्त ने दी बधाई
एमएचए टीम ने हनुमान मंदिर क्षेत्र के पास मादक द्रव्यों के सेवन में लिप्त बच्चों के पुनर्वास और नशामुक्ति के संबंध में आयोजित विशेष अभियान की सराहना की.
कश्मीरी गेट थाने को दिल्ली का सर्वश्रेष्ठ थाना का प्रमाण पत्र दिए जाने के मौके पर विशेष आयुक्त संदीप गोयल, संयुक्त आयुक्त राजेश खुराना, डीसीपी नूपुर प्रसाद सहित काफी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे. पुलिस आयुक्त ने इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए उत्तर जिले की टीम को बधाई दी.