नई दिल्लीः किराड़ी के विधानसभा में ठंड से ठिठुर रहे गरीब असहाय लोगों को JSM एनजीओ की तरफ से कंबल बांटे गये. एनजीओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक सारस्वत ने कहा कि जेएसएम गरीब और जरूरतमंदों को लगातार मदद करती रही है और आगे भी निरंतर यही प्रयास करते रहेंगे.
उन्होंने कहा कि पहले भी 500 दिव्यांग और विधवाओं को कंंबल बांटे जा चुके हैं और आज भी 51 कंबल बांटे गये. उन्होंने कहा कि हम लोग समय-समय पर असहाय लोगों की सहायता के लिए तत्पर रहते हैं और आगे भी तत्पर रहेंगे. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास निरंतर लोगों की सेवा करने की रहती है.
राजस्थान से आए बृजेश मीणा ने कहा जीएसएम एनजीओ राजस्थान में भी काम कर रही है. जरूरतमंद लोगों की सेवा करने में आनंद मिलता है. आज मैं दिल्ली आया हूं कुछ लोगों की सेवा करने के लिए. उन्होंने कहा कि JSM एनजीओ पिछले कई दिनों से कंबल वितरण कर रही है और यह आगे भी जारी रहेगा.
यह भी पढ़ेंः-किराड़ी विधानसभा: यादव समाज के प्रदेश अध्यक्ष चुनने के लिए हुआ चुनाव