ETV Bharat / state

'सांस लेना भी मुश्किल', जोहड़ की बुरी हालत को लेकर सुनिए लोगों का दर्द - दिल्ली

सुप्रीम कोर्ट के सख्त आदेश के बाद भी दिल्ली में कई जोहड़ों के नवीनीकरण नहीं हुआ. साल-दर-साल समय बीतने के बाद भी स्थिति जैसी कि तैसी ही है.

बदहाल जोहड़ की वजह से सांस लेना भी मुश्किल etv bharat
author img

By

Published : Jul 31, 2019, 1:07 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के बुराड़ी विधानसभा के इब्राहिमपुर में लोगों ने बदहाल जोहड़ को पार्क बनाने की मांग की है. लोगों का कहना है कि जोहड़ में इलाके का गंदा पानी जमा हो जाता है, जिससे स्थानीय लोगों को सांस लेने में दिक्कत होती है.

t is also difficult to breathe due to bad johad

नहीं हुआ नवीनीकरण

सुप्रीम कोर्ट के सख्त आदेश के बाद भी दिल्ली में कई जोहड़ों के नवीनीकरण नहीं हुआ. साल-दर-साल समय बीतने के बाद भी स्थिति जैसी कि तैसी ही है.

स्थानीय लोगों ने बताया की उन्होने बुराड़ी से आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा से इब्राहिमपुर के जोहड़ को पार्क बनाने की मांग की है ताकि बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं पार्क का आनंद उठा सकें.

उन्होने ये भी बताया कि जिनका घर जोहड़ के सामने हैं उन्हें दिनभर बदबू की परेशानी से गुजरना पड़ता है. लोग कूड़ा फेंक कर इसे डंपिंग केंद्र बना रहे हैं.

जोहड़ में इलाके का सारा गंदा पानी जमा होता है. जिससे वो दलदल का रूप ले लिया है. दीवार टूटे होने की वजह से कई बार गाय और दूसरे जानवर दलदल में फंस कर मर जाते हैं.

लोगों ने कई बार विधायक से जोहड़ को पार्क बनाने के लिए पत्राचार किया लेकिन अभी तक हालात नहीं बदले हैं. फिलहाल इस जोहड़ को पानी रिचार्ज सेंटर में तबदील करने की योजना बनाई जा रही है.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के बुराड़ी विधानसभा के इब्राहिमपुर में लोगों ने बदहाल जोहड़ को पार्क बनाने की मांग की है. लोगों का कहना है कि जोहड़ में इलाके का गंदा पानी जमा हो जाता है, जिससे स्थानीय लोगों को सांस लेने में दिक्कत होती है.

t is also difficult to breathe due to bad johad

नहीं हुआ नवीनीकरण

सुप्रीम कोर्ट के सख्त आदेश के बाद भी दिल्ली में कई जोहड़ों के नवीनीकरण नहीं हुआ. साल-दर-साल समय बीतने के बाद भी स्थिति जैसी कि तैसी ही है.

स्थानीय लोगों ने बताया की उन्होने बुराड़ी से आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा से इब्राहिमपुर के जोहड़ को पार्क बनाने की मांग की है ताकि बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं पार्क का आनंद उठा सकें.

उन्होने ये भी बताया कि जिनका घर जोहड़ के सामने हैं उन्हें दिनभर बदबू की परेशानी से गुजरना पड़ता है. लोग कूड़ा फेंक कर इसे डंपिंग केंद्र बना रहे हैं.

जोहड़ में इलाके का सारा गंदा पानी जमा होता है. जिससे वो दलदल का रूप ले लिया है. दीवार टूटे होने की वजह से कई बार गाय और दूसरे जानवर दलदल में फंस कर मर जाते हैं.

लोगों ने कई बार विधायक से जोहड़ को पार्क बनाने के लिए पत्राचार किया लेकिन अभी तक हालात नहीं बदले हैं. फिलहाल इस जोहड़ को पानी रिचार्ज सेंटर में तबदील करने की योजना बनाई जा रही है.

Intro:northwest delhi,

location - ibrahimpur.

बाईट- स्थानीय लोगों के साथ वॉक थ्रू और बुराड़ी आप विधायक संजीव झा की बाईट ।

स्टोरी .... सुप्रीम कोर्ट के सख्त आदेश के बाद जोहड़ों का नवीनीकरण होना चाहिए लेकिन दिल्ली में कई ऐसे बदहाल जोड़ हैं जिनकी स्थिति वर्षों से ज्यो कि त्यों हैं । साल दर साल समय बीतने के बाद भी स्थिति बद से बदतर होती गई है । लेकिन आज तक कोई सुधार नहीं हुआ है । बुराड़ी विधानसभा के इब्राहिमपुर इलाके में स्थानीय लोगों ने बुराड़ी आप विधायक से इब्राहिमपुर इलाके में बदहाल जोहड़ को पार्क बनाने की मांग तक कर डाली । क्योंकि जोहड़ में इलाके का गंदा पानी जमा होने की वजह से बदबू आती है और कई जानवर भी इसमें में गिर कर मर चुके हैं ।


Body:इब्राहिमपुर के लोगों ने बुराड़ी आप विधायक संजीव झा से इब्राहिमपुर के जोहड़ को पार्क बनाने की मांग की है ताकि इलाके के बच्चे पार्क में खेल सके । बुजुर्ग, महिलाएं और सभी पार्क का आनंद उठा सकें । जोहड़ की वजह से इलाके के लोगों को काफी परेशानी हो रही है । जिनका घर जोड़ के सामने हैं उन्हें दिनभर बदबू की परेशानी से गुजरना पड़ता है । जोहड़ में आए दिन लोग घरों का को निकलने वाला कूड़ा फेंक कर इसे डंपिंग केंद्र बना रहे हैं । जोहड़ के दीवार टूटे होने की वजह से इसमें लोग अपने पालतू जानवर कुत्ते बिल्ली आदि को फैक देते है और कई बार गाय व अन्य जानवर जोहड़ में अंदर आ जाते हैं और दलदल में फंस कर मर जाते हैं जिनके की बदबू से लोग परेशान हैं। स्थानीय लोगों ने कई बार विधायक से जोहड़ को पार्क बनाने के लिए पत्राचार किया लेकिन अभी तक हालात नहीं बदले हैं । स्थानीय लोगों की मांग है कि इस जोहड़ को बदलकर पार्क में तब्दील किया जाए ताकि इलाके के लोग इस का लुफ्त उठा सकें बच्चे । फिलहाल विधायके ने करीब एक से डेढ़ महीने का समय दिया है कि इस जोहड़ को पानी का रिचार्ज सेंटर बनाया जा सके ।


Conclusion:एक तरफ तो सुप्रीम कोर्ट जोहड़ों का जीर्णोद्धार करने की बात करता है वही आज भी जोहड़ पहले से ज्यादा बदहाल स्थिति में हैं । लेकिन इलाके के लोगों की मांग है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी जोहड़ों का जीर्णोद्धार नहीं किया जा रहा है सरकार इसे पूरी तरह से जोहड़ विकसित करें यदि नहीं तो इसे बच्चों के खेलने के लिए पार्क बना दे । जिससे आसपास के लोग पार्क का लुफ्त उठा सके और बुराड़ी विधानसभा को एक बड़ा पार्क मिल सकेगा जो अभी तक किसी भी सरकार के प्रतिनिधि बुराड़ी की जनता को नहीं सका है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.