ETV Bharat / state

IPS जसवीर सिंह के निलंबन वापसी के लिए दिल्ली में भी उठी मांग - delhi

समाजसेवियों का कहना है कि वो अकेले आईपीएस जसवीर सिंह के निलंबन के खिलाफ ही नहीं बल्कि हर उस आईएएस और आईपीएस अधिकारी के पक्ष में आवाज उठाएंगे जो ईमानदारी से काम करना चाहते हैं और उन्हें राजनीतिक दबाव में तंग किया जा रहा है.

IPS जसवीर सिंह के निलंबन वापसी के लिए दिल्ली में भी उठी मांग
author img

By

Published : Mar 28, 2019, 8:34 PM IST

Updated : Mar 28, 2019, 10:23 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में IPS जसवीर सिंह के निलंबन वापसी के लिए दिल्ली में भी मांग उठने लगी है. दिल्ली में एंटी करप्शन के तहत काम करने वाले कुछ समाजसेवी और आरटीआई एक्टिविस्ट मिलकर लोगों को जोड़ने का काम कर रहे हैं, जो आईपीएस जसवीर सिंह के निलंबन के खिलाफ आवाज उठाएंगे.

IPS जसवीर सिंह के निलंबन वापसी के लिए दिल्ली में भी उठी मांग

'राजनीतिक दबाव में तंग किया जा रहा'
समाजसेवियों का कहना है कि अकेले आईपीएस जसवीर सिंह के निलंबन के खिलाफ ही नहीं बल्कि हर उस आईएएस और आईपीएस अधिकारी के पक्ष में आवाज उठाएंगे जो ईमानदारी से काम करना चाहते हैं और उन्हें राजनीतिक दबाव में तंग किया जा रहा है.

'क्रिमिनल नेताओं के खिलाफ की कार्रवाई'
आईपीएस जसवीर सिंह के बारे में निलंबन वापसी की मांग करने वाले इन समाजसेवियों का कहना है कि आईपीएस जसवीर सिंह ने राजनीति में अपना दबदबा रखने वाले क्रिमिनल राजनेताओं को जेल के अंदर डलवा दिया. यूपी के दबंग राजनेता राजा भैया पर कानूनी कार्रवाई की. उस वक्त BJP नेता और मौजूदा CM योगी आदित्यनाथ को भी दंगा भड़काने के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया था.

'बहाने बनाकर कर दिया निलंबित'
समाजसेवियों का आरोप है कि इसी तरह के राजनेताओं के दबाव में आईपीएस जसवीर सिंह को छोटे छोटे बहाने दिखाकर निलंबित कर दिया गया. साथ ही यह भी कहना है कि आईपीएस जसवीर सिंह को ऐसे डिपार्टमेंट में छोड़ा गया है जिसमें कोई काम ही नहीं था ताकि नेताओं को कोई दिक्कत ना आए.

समाजसेवियों की ओर से बताया गया कि ये ऐसे पहले आईपीएस थे जिन्होंने साफ तौर पर सरकार को लिखा कि जिस विभाग में तैनात किया गया उसमें कोई काम नहीं है उन्हें खाली रहना पड़ता है और फ्री में सरकार की तनख्वाह उनके पास आ रही है, जरूरत है उस विभाग को खत्म कर दिया जाए.

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में IPS जसवीर सिंह के निलंबन वापसी के लिए दिल्ली में भी मांग उठने लगी है. दिल्ली में एंटी करप्शन के तहत काम करने वाले कुछ समाजसेवी और आरटीआई एक्टिविस्ट मिलकर लोगों को जोड़ने का काम कर रहे हैं, जो आईपीएस जसवीर सिंह के निलंबन के खिलाफ आवाज उठाएंगे.

IPS जसवीर सिंह के निलंबन वापसी के लिए दिल्ली में भी उठी मांग

'राजनीतिक दबाव में तंग किया जा रहा'
समाजसेवियों का कहना है कि अकेले आईपीएस जसवीर सिंह के निलंबन के खिलाफ ही नहीं बल्कि हर उस आईएएस और आईपीएस अधिकारी के पक्ष में आवाज उठाएंगे जो ईमानदारी से काम करना चाहते हैं और उन्हें राजनीतिक दबाव में तंग किया जा रहा है.

'क्रिमिनल नेताओं के खिलाफ की कार्रवाई'
आईपीएस जसवीर सिंह के बारे में निलंबन वापसी की मांग करने वाले इन समाजसेवियों का कहना है कि आईपीएस जसवीर सिंह ने राजनीति में अपना दबदबा रखने वाले क्रिमिनल राजनेताओं को जेल के अंदर डलवा दिया. यूपी के दबंग राजनेता राजा भैया पर कानूनी कार्रवाई की. उस वक्त BJP नेता और मौजूदा CM योगी आदित्यनाथ को भी दंगा भड़काने के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया था.

'बहाने बनाकर कर दिया निलंबित'
समाजसेवियों का आरोप है कि इसी तरह के राजनेताओं के दबाव में आईपीएस जसवीर सिंह को छोटे छोटे बहाने दिखाकर निलंबित कर दिया गया. साथ ही यह भी कहना है कि आईपीएस जसवीर सिंह को ऐसे डिपार्टमेंट में छोड़ा गया है जिसमें कोई काम ही नहीं था ताकि नेताओं को कोई दिक्कत ना आए.

समाजसेवियों की ओर से बताया गया कि ये ऐसे पहले आईपीएस थे जिन्होंने साफ तौर पर सरकार को लिखा कि जिस विभाग में तैनात किया गया उसमें कोई काम नहीं है उन्हें खाली रहना पड़ता है और फ्री में सरकार की तनख्वाह उनके पास आ रही है, जरूरत है उस विभाग को खत्म कर दिया जाए.

Northwest Delhi..

feed.. ftp.. 28 mar. IPS STORY..

बाइट --- जय कुमार झा समाजसेवी

बाईट --  हरपाल सिंह राणा आरटीआई एक्टिविस्ट

स्टोरी -- उत्तर प्रदेश में IPS जसवीर सिंह के निलंबन वापसी के लिए दिल्ली में भी मांग उठने लगी है।  दिल्ली में एंटी करप्शन के तहत काम करने वाले कुछ समाजसेवी और आरटीआई एक्टिविस्ट मिलकर लोगों के जोड़ने का काम कर रहे हैं । जो आईपीएस जसवीर सिंह के निलंबन के खिलाफ आवाज उठाएंगे।  इनका कहना है कि ये अकेले आईपीएस जसवीर सिंह के निलंबन के खिलाफ ही नहीं बल्कि हर उस आईएस व आईपीएस अधिकारी के पक्ष में आवाज उठाएंगे जो ईमानदारी से काम करना चाहते हैं और उन्हें राजनीतिक दबाव में तंग किया जा रहा है।  

आईपीएस जसवीर सिंह के बारे में निलंबन वापसी की मांग करने वाले इन समाजसेवियों का कहना है कि आईपीएस जसवीर सिंह ने राजनीति में अपना दबदबा रखने वाले क्रिमिनल राजनेताओं पर अक्सर अधिकारी हाथ नहीं डालते पर आईपीएस जसवीर सिंह ने उन्हें जेल के अंदर डलवा दिया।  यूपी के दबंग राजनेता राजा भैया पर कानूनी कार्रवाई की। उस वक्त BJP नेता व मौजूदा CM योगी आदित्यनाथ को भी दंगा भड़काने के मामले में गिरफ्तार कर लिया था । अब इनका आरोप है कि  इसी तरह के राजनेताओं के दबाव में आईपीएस जसवीर सिंह को छोटे छोटे बहाने दिखाकर निलंबित कर दिया गया । साथ ही यह भी कहना है कि आईपीएस जसवीर सिंह को ऐसे डिपार्टमेंट में छोड़ा गया जिसमें कोई काम ही नहीं था ताकि नेताओं को कोई दिक्कत ना आए।  

ये ऐसे पहले आईपीएस थे जिन्होंने साफ तौर पर सरकार को लिखा कि जिस विभाग में तैनात किया गया उसमें कोई काम नहीं है उन्हें खाली रहना पड़ता है और फ्री में सरकार की तनखा उसके पास आ रही है,  जरूरत है उस विभाग को खत्म कर दिया जाए।  ऐसे ईमानदार आईपीएस को निलंबित कर दिया गया।  इसका विरोध दिल्ली से होना शुरू हो चुका है । देशभर में एंटी करप्शन के खिलाफ आवाज उठाने वाले दिल्ली से जय कुमार झा और आरटीआई एक्टिविस्ट हर पाल राणा ने इस निलंबन का विरोध किया और लोगों से जुड़ने की अपील की।

Amit Tyagi etv bharat delhi..

8588860035
Last Updated : Mar 28, 2019, 10:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.