नई दिल्ली: दिल्ली में केजरीवाल सरकार भारत का पहला ई वेस्ट इको पार्क बनाने जा रही है. यह पार्क बाहरी दिल्ली होलम्बी कला में करीब 21 एकड़ भूमि पर विकसित किया जाएगा. इसकी जानकारी दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दी. साथ ही यह भी बताया कि ई वेस्ट इको पार्क के निर्माण को लेकर शुक्रवार को पर्यावरण विभाग और डीपीसीसी के अधिकारियों के साथ बैठक की गई. पार्क को विकसित करने वाली एजेंसी डीएसआईआईडीसी होगी और 23 महीने में ई वेस्ट इको पार्क तैयार किया जाएगा.
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली में हर वर्ष करीबन 2 लाख टन ई-वेस्ट उत्पन्न होता है, जो कि पूरे भारत में पैदा होने वाले ई-वेस्ट का लगभग 9.5 प्रतिशत होता है. इस तरह से दिल्ली भारत में ई-वेस्ट पैदा करने में महाराष्ट्र, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के बाद पांचवें नंबर पर आती है. मीटिंग में इस बात की भी जानकारी दी गई कि पूरे देश में पैदा होने वाले की ई वेस्ट का केवल 5 प्रतिशत ही सही तरीके से रीसायकल किया जाता है. इस कारण दिल्ली में भारत का पहला वेस्ट ई वेस्ट पार्क बनाने पर दिल्ली सरकार विचार कर रही है. ई वेस्ट पार्क वैज्ञानिक और पर्यावरणीय रूप से सुरक्षित विघटन, नवीनीकरण, रीसाइक्लिंग और विनिर्माण की विधि पर विकसित किया जाएगा. पार्क के निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए 11 सदस्य स्टैंडिंग कमेटी का गठन किया गया है और इसके क्रियान्वयन एजेंसी डीएसआईआईडीसी को बनाया गया है. साथ ही संबंधित विभागों को निर्देश दिया गया है कि ई वेस्ट इको पार्क के निर्माण के लिए जल्द से जल्द कंसल्टेंट की नियुक्ति की जाए, ताकि इसके निर्माण में तेजी लाई जा सके. भारत में यह पार्क करीब 23 महीने के अनुमानित समय में बनकर तैयार होगा.
मीडिया से जानकारी साझा करते हुए पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली में निर्मित होने वाला ई-वेस्ट इको पार्क केवल भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में दिल्ली की एक अलग पहचान बनाएगा. इस पार्क के निर्माण से प्रदूषण में भी भारी कमी आएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप