नई दिल्ली:रिठाला विधानसभा से आम आदमी पार्टी के विधायक महेंद्र गोयल ने क्षेत्रवासियों को होली का तोहफा दिया है. विधायक महेंद्र गोयल ने रोहिणी सेक्टर 11 में वरिष्ठ नागरिकों और बच्चो के लिए मनोरंजन केंद्र और वाचनालय का उदघाटन किया है. इस मनोरंजन केंद्र के बाद अब यहां के वृद्धजनों को इधर उधर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी बल्कि स्थानीय निवासी अपने समय के अनुसार यहां ठहर कर अपना समय बिता सकते हैं.
महेंद्र गोयल ने कहा कि यहां पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए पुस्तक की भी व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी, और साथ ही हर वो जरूरी सामान भी उपलब्ध कराई जाएगी जो बुजुर्गों के लिए यहां जरूरी रहेगा. उद्घाटन समारोह के दौरान आप कार्यकर्ताओं के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी भी मौजूद रहे.
पढ़ें-जेएनयू में नये कुलपति की मांग तेज, जानिए वजह
लोगों को संबोधित करते हुए विधायक महेंद्र गोयल ने इस मनोरंजन केंद्र व वाचनालय का विशेषताओं के बारे में बताया, और साथ ही अपनी उपलब्धियों को भी लोगों तक पहुंचाया. आम आदमी पार्टी के अनुसार जिस जगह पर उस जगह पर कभी कूड़े का ढेर हुआ करता था, और उसी जगह पर इस मनोरंजन केंद्र और वाचनालय की ईमारत खड़ी कर जगह का सदुपयोग किया गया है, जिससे इलाके के लोगों में इस बात का उत्साह देखने को मिल रहा है.