ETV Bharat / state

DDA के 7200 फ्लैट हुए जर्जर, बदमाशों का अड्डा बने खाली मकान

भलस्वा इलाके में डीडीए की जमीन पर केंद्र और दिल्ली सरकार के बनाए फ्लैटस जर्जर हालात में खड़े हैं. केजरीवाल सरकार के कार्यकाल में झुग्गी वासियों को आवंटित किया जाना था.

author img

By

Published : Aug 1, 2019, 12:06 AM IST

डीडीए की जमीन पर जर्जर हालात में खड़े फ्लैट etv bharat

नई दिल्ली: बादली विधानसभा के भलस्वा इलाके में स्वरूप नगर रोड पर डीडीए की जमीन पर केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार के बनाए गए फ्लैट जर्जर हालात में खड़े हैं.
साल 2012 इन फ्लैटस का में निर्माण कार्य शुरू हुआ था और साल 2015 में यह बनकर लगभग तैयार हो गए थे. लेकिन मौजूदा स्थिति में इन फ्लैटों में न तो खिड़की है न दरवाजे.

डीडीए की जमीन पर जर्जर हालात में खड़े फ्लैट

7200 फ्लैट जर्जर हालात में पहुंचे
केजरीवाल सरकार के 5 साल के कार्यकाल में यह फ्लैट झुग्गी वासियों को आवंटित नहीं किए जा सके हैं. बादली विधानसभा के भलस्वा इलाके में बने 7200 फ्लैट जर्जर हालात में पहुंच गए हैं.
इन फ्लैटस का निर्माण कार्य पूर्व की कांग्रेस सरकार के समय में साल 2012 में शुरू हुआ था और आम आदमी पार्टी की सरकार के कार्यकाल के दौरान साल 2015 में बनकर लगभग तैयार हो गया था.

in Baadli area of delhi DDA flats are in shaking situation
डीडीए की जमीन पर जर्जर हालात में खड़े फ्लैट

'अपना मकान' योजना के तहत आवंटित होने थे
हाल ही में इन मकानों को दिल्ली के झुग्गी वासियों को आवंटित किया जाना था. लेकिन अभी तक इसे झुग्गी वासियों को आवंटित नहीं किया जा सका है. ये फ्लैटस केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार की 'अपना मकान' योजना के तहत आवंटित किए जाने थे.लेकिन फिलहाल ये फ्लैटस जर्जर हालत में पहुंच गए हैं.
भलस्वा इलाके में बने फ्लैटस शरारती तत्वों का का अड्डा बन गए हैं. इनमें शरारती तत्वों ने खिड़कियां और दरवाजे निकालकर बेच दिए हैं. जिनसे सरकार को बहुत नुकसान हुआ है.

'ये आप सरकार की नकामी'
बादली विधानसभा से कांग्रेस के पूर्व विधायक देवेंद्र यादव ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में इन फ्लैटस को गरीब लोगों के लिए बनाया गया था. लेकिन अभी तक आम आदमी पार्टी सरकार इन फ्लैटस को झुग्गी वासियों को आवंटित नहीं कर पाई है. यह आम आदमी पार्टी सरकार की बड़ी नाकामी है.

नई दिल्ली: बादली विधानसभा के भलस्वा इलाके में स्वरूप नगर रोड पर डीडीए की जमीन पर केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार के बनाए गए फ्लैट जर्जर हालात में खड़े हैं.
साल 2012 इन फ्लैटस का में निर्माण कार्य शुरू हुआ था और साल 2015 में यह बनकर लगभग तैयार हो गए थे. लेकिन मौजूदा स्थिति में इन फ्लैटों में न तो खिड़की है न दरवाजे.

डीडीए की जमीन पर जर्जर हालात में खड़े फ्लैट

7200 फ्लैट जर्जर हालात में पहुंचे
केजरीवाल सरकार के 5 साल के कार्यकाल में यह फ्लैट झुग्गी वासियों को आवंटित नहीं किए जा सके हैं. बादली विधानसभा के भलस्वा इलाके में बने 7200 फ्लैट जर्जर हालात में पहुंच गए हैं.
इन फ्लैटस का निर्माण कार्य पूर्व की कांग्रेस सरकार के समय में साल 2012 में शुरू हुआ था और आम आदमी पार्टी की सरकार के कार्यकाल के दौरान साल 2015 में बनकर लगभग तैयार हो गया था.

in Baadli area of delhi DDA flats are in shaking situation
डीडीए की जमीन पर जर्जर हालात में खड़े फ्लैट

'अपना मकान' योजना के तहत आवंटित होने थे
हाल ही में इन मकानों को दिल्ली के झुग्गी वासियों को आवंटित किया जाना था. लेकिन अभी तक इसे झुग्गी वासियों को आवंटित नहीं किया जा सका है. ये फ्लैटस केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार की 'अपना मकान' योजना के तहत आवंटित किए जाने थे.लेकिन फिलहाल ये फ्लैटस जर्जर हालत में पहुंच गए हैं.
भलस्वा इलाके में बने फ्लैटस शरारती तत्वों का का अड्डा बन गए हैं. इनमें शरारती तत्वों ने खिड़कियां और दरवाजे निकालकर बेच दिए हैं. जिनसे सरकार को बहुत नुकसान हुआ है.

'ये आप सरकार की नकामी'
बादली विधानसभा से कांग्रेस के पूर्व विधायक देवेंद्र यादव ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में इन फ्लैटस को गरीब लोगों के लिए बनाया गया था. लेकिन अभी तक आम आदमी पार्टी सरकार इन फ्लैटस को झुग्गी वासियों को आवंटित नहीं कर पाई है. यह आम आदमी पार्टी सरकार की बड़ी नाकामी है.

Intro:नॉर्थ वेस्ट दिल्ली,

लोकेशन - भलस्वा डेरी ।

बाइट - पूर्व कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव बादली विधानसभा ।

स्टोरी ... उत्तरी पश्चिमी दिल्ली की बादली विधानसभा के भलस्वा इलाके में स्वरूप नगर रोड पर डीडीए की जमीन पर केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार द्वारा बनाए गए फ्लैट जर्जर हालात में खड़े हैं । इन फ्लैट का साल 2012 में निर्माण कार्य शुरू हुआ था और साल 2015 में यह बनकर लगभग तैयार हो गए थे । लेकिन मौजूदा स्थिति में इन फ्लैटों में न तो खिड़की हैं न दरवाजे । केजरीवाल सरकार के 5 साल के कार्यकाल में यह फ्लैट झुग्गी वासियों को आवंटित नहीं किए जा सके हैं ।


Body:बादली विधानसभा के भलस्वा इलाके में बने 7200 फ्लैट जर्जर हालात में पहुंच गए हैं । इन फ्लेट का निर्माण कार्य पूर्व की कांग्रेस सरकार के समय में साल 2012 में शुरू हुआ था और आम आदमी पार्टी की सरकार के कार्यकाल के दौरान साल 2015 में बनकर लगभग तैयार हो गए थे । हाल ही में इन मकानों को दिल्ली के झुग्गी वासियों को आवंटित किया जाना था । लेकिन अभी तक जो झुग्गी वासियों को आवंटित नहीं किया गए है । यह फ्लैट केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार की अपना मकान योजना तहत आबंटित किए जाने थे लेकिन फिलहाल ये फ्लैट जर्जर हालत में पहुंच गए हैं । भलस्वा इलाके में बने फ्लैट शरारती तत्वों का का अड्डा बन गए हैं । इनमें शरारती तत्व ने खिड़किया और दरवाजे निकालकर बेच दिए हैं जिनका सरकार को काफी नुकसान हो रहा है ।

बादली विधानसभा से कांग्रेस के पूर्व विधायक देवेंद्र यादव ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि दिल्ली में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में इन फ्लैट को गरीब लोगों के लिए बनाया गया था । लेकिन अभी तक आम आदमी पार्टी सरकार इन फ्लैट को झुग्गी वासियों को आवंटित नहीं कर पाई है । यह आम आदमी पार्टी सरकार की बड़ी नाकामी है ।


Conclusion:स्टोरी ... उत्तरी पश्चिमी दिल्ली की बादली विधानसभा के भलस्वा इलाके में स्वरूप नगर रोड पर डीडीए की जमीन पर केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार द्वारा बनाए गए फ्लैट जर्जर हालात में खड़े हैं । इन फ्लैट का साल 2012 में निर्माण कार्य शुरू हुआ था और साल 2015 में यह बनकर लगभग तैयार हो गए थे । लेकिन मौजूदा स्थिति में इन फ्लैटों में न तो खिड़की हैं न दरवाजे । केजरीवाल सरकार के 5 साल के कार्यकाल में यह फ्लैट झुग्गी वासियों को आवंटित नहीं किए जा सके हैं ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.