नई दिल्ली: नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के रोहिणी जिले में प्रेम नगर थर्ड में आशु नाम के शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी. हत्या के बाद बॉडी के टुकड़े-टुकड़े कर सेप्टिक टैंक में डाल दिया. पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी आज खुद पुलिस थाने पहुंच गया.
ये है पूरा मामला
आरोपी आशु ने कहा कि उसने अपनी पत्नी का मर्डर कर दिया है. पुलिस आशु को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है और सेप्टिक टैंक से डेड बॉडी के टुकड़े निकालने के लिए सेफ्टी टैंक खाली करने वाले टैंकर को बुलाया.
मृतक महिला का नाम सीमा है जिसकी उम्र 28 साल थी. सीमा के परिजनों का कहना है कि आशु ने सीमा के भाई को फोन करके रात में बताया था कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है. उन्हें लगा कि यह वैसे धमकी दे रहा है, ऐसा नहीं हुआ होगा क्योंकि उन्हें आशंका भी नहीं थी कि यह इतना बड़ा कदम उठाएगा.
फिलहाल आशु को हिरासत में ले लिया गया है, और मामले की जांच की जा रही है.