ETV Bharat / state

दिल्ली: पत्नी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पति कर रहा मानसिक रूप से प्रताड़ित - delhi crime news

दिल्ली में पति द्वारा पत्नी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है. महिला ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

harassing by posting wife pictures on social media
harassing by posting wife pictures on social media
author img

By

Published : Jan 20, 2023, 2:03 PM IST

पति ने महिला को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया

नई दिल्ली: देश की राजधानी में एक बार फिर महिला को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. मामला बाहरी दिल्ली के राजपार्क थाना इलाके के मंगोलपुरी का है, जहां शादी के बाद एक महिला का पति सोशल मीडिया प्लेटफार्म उसकी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट कर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है. महिला द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद भी आरोपी पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है, जो पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े कर रहा है. साथ ही यह भी बताया गया कि पीड़ित महिला दो बार आत्महत्या का भी प्रयास कर चुकी है, जिसे परिवारवालों ने बचाया.

दरअसल मामला बाहरी दिल्ली के राजपार्क थाना इलाके के मंगोलपुरी से सामने आया है. यहां मंगोलपुरी के यू ब्लॉक की रहने वाली एक महिला की 16 फरवरी 2021 को परिवार की रजामंदी से शादी हुई थी. शादी के कुछ महीने तक तो सबकुछ ठीक था लेकिन बाद में पति ने पत्नी को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया. इससे परेशान होकर महिला अपने माता पिता के घर आकर रहने लगी. बावजूद इसके पति अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. पीड़ित महिला का आरोप है कि उसके पति ने उसकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर डालकर अपशब्दों का प्रयोग किया, जिससे उसका घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया.

यह भी पढ़ें-पति बन रहा था प्यार में रोड़ा, पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर कर दी हत्या

आखिरकार परेशान होकर महिला अपने परिवार के साथ थाना राज पार्क और साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराने पहुंची. पुलिस ने महिला की शिकायत तो दर्ज कर ली, लेकिन मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. परिजनों ने बताया कि वे कई बार थाने के चक्कर लगा चुके हैं, लेकिन पुलिस की तरफ से कोई भी मदद नहीं मिली. उन्होंने यह भी बताया कि महिला दो बार आत्महत्या का भी प्रयास कर चुकी है. महिला के परिजनों का कहना है कि अगर महिला के साथ कुछ भी गलत होता है तो उसकी जिम्मेदार दिल्ली पुलिस होगी.

यह भी पढ़ें-पति ने पार की क्रूरता की हद, पहले पत्नी से की हैवानियत और फिर चबा गया नाक

पति ने महिला को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया

नई दिल्ली: देश की राजधानी में एक बार फिर महिला को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. मामला बाहरी दिल्ली के राजपार्क थाना इलाके के मंगोलपुरी का है, जहां शादी के बाद एक महिला का पति सोशल मीडिया प्लेटफार्म उसकी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट कर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है. महिला द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद भी आरोपी पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है, जो पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े कर रहा है. साथ ही यह भी बताया गया कि पीड़ित महिला दो बार आत्महत्या का भी प्रयास कर चुकी है, जिसे परिवारवालों ने बचाया.

दरअसल मामला बाहरी दिल्ली के राजपार्क थाना इलाके के मंगोलपुरी से सामने आया है. यहां मंगोलपुरी के यू ब्लॉक की रहने वाली एक महिला की 16 फरवरी 2021 को परिवार की रजामंदी से शादी हुई थी. शादी के कुछ महीने तक तो सबकुछ ठीक था लेकिन बाद में पति ने पत्नी को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया. इससे परेशान होकर महिला अपने माता पिता के घर आकर रहने लगी. बावजूद इसके पति अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. पीड़ित महिला का आरोप है कि उसके पति ने उसकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर डालकर अपशब्दों का प्रयोग किया, जिससे उसका घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया.

यह भी पढ़ें-पति बन रहा था प्यार में रोड़ा, पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर कर दी हत्या

आखिरकार परेशान होकर महिला अपने परिवार के साथ थाना राज पार्क और साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराने पहुंची. पुलिस ने महिला की शिकायत तो दर्ज कर ली, लेकिन मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. परिजनों ने बताया कि वे कई बार थाने के चक्कर लगा चुके हैं, लेकिन पुलिस की तरफ से कोई भी मदद नहीं मिली. उन्होंने यह भी बताया कि महिला दो बार आत्महत्या का भी प्रयास कर चुकी है. महिला के परिजनों का कहना है कि अगर महिला के साथ कुछ भी गलत होता है तो उसकी जिम्मेदार दिल्ली पुलिस होगी.

यह भी पढ़ें-पति ने पार की क्रूरता की हद, पहले पत्नी से की हैवानियत और फिर चबा गया नाक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.