नई दिल्ली: किराड़ी विधानसभा के प्रेम नगर 2 में बिजली का खंभा टूटकर अधर में लटका हुआ है. इससे सभी मकानों की बिजली गुल है और लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
दरअसल, गली से गुजर रही एक गाड़ी ने खंभे को जारदार टक्कर मार दी, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया. स्थानीय लोगों ने खंभे टूटने की जानकारी टाटा पावर डिस्ट्रीब्यूशन को भी दी है, लेकिन अभी तक कोई कर्मचारी नहीं पहुंचा है, जिससे खतरा लगातार बना हुआ है. किसी भी वक्त करंट फैल सकता है.
मना करने के बाद भी गली में घुसाया ट्रक
स्थानीय निवासी शिवराम ने बताया कि पहले गाड़ी उनकी गली से निकला था और उनकी घर की जो बिजली का तार था, उसको तोड़ दिया. इसके बाद उन्होंने ट्रक वाले को उनकी गली में न आने की हिदायत दी, लेकिन वे नहीं माने और आधे घंटे बाद दोबारा उसी गली में घुसे और खंभे में टक्कर मार दी. इसके बाद ड्राइवर गाड़ी छोड़ कर भाग जाता है. न गाड़ी का मुंशी आता है और न ड्राइवर आता है.
कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
स्थानीय निवासी मदन लाल ने बताया कि तार की वजह से खंभा अटका पड़ा है और इसके नीचे से लोगों का आना-जाना जारी है. ऐसे में कभी बड़ा हादसा हो सकता है, लेकिन बिजली वितरण कंपनी को कोई अधिकारी अभी तक नहीं पहुंचा है.