नई दिल्ली: पूरे देश में लॉकडाउन का तीसरा चरण जारी है. वहीं लॉकडाउन के कारण कई लोगों को एक वक्त का खाना तक नसीब नहीं हो पा रहा है. ऐसे में कई सरकारी संस्था, आम नागरिक और निजी संस्थाएं इन लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे है. इसी क्रम में दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में 'हेल्प टू नीडी' मुहिम के तहत जरूरतमंदों को खाना खिलाया जा रहा है.
हजारों लोगों का भर रहा पेट
संस्था के पदाधिकारी का कहना है कि लॉकडाउन के पहले दिन से ही लोगों की जरूरत को देखते हुए खाना खिलाने की मुहिम शुरू की गई और इस मुहिम का नाम "हेल्प टू नीडी" रखा गया है.
इस मुहिम के तहत संस्था अब हर जरूरतमंद और भूखे को खाना खिला रही है. संस्था का दावा है कि आज तक यहां से कोई भी भूखा नहीं गया है. इतना ही नहीं, अगर एक भी शख्स रह जाता है तो उसके लिए दोबारा से खाना बनाया जाता है.
चीजें भी उपलब्ध करा रही संस्था
आपको बता दें कि ये लोग खुद भी बहुत अमीर नहीं है. गरीब लोगों ने थोड़े-थोड़े पैसे इकट्ठा कर काम शुरू किया और आज यह संस्था हजारों लोगों को खाना खिला रही हैं. साथ ही इन लोगों का कहना हैं कि जब तक दिल्ली में लॉकडाउन रहेगा तब तक संस्था इसी तरह से जरूरतमंदों को खाना खिलाती रहेगी और समय-समय पर उनकी जरूरत की चीजें भी उपलब्ध कराती रहेगी.