ETV Bharat / state

किसान आंदोलन: छावनी में तब्दील हुआ सिंघु बॉर्डर, सघन जांच जारी - किसान विरोध दिल्ली हरियाणा सीमा

दिल्ली के नरेला बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस समेत अर्ध सैनिक बल की कई टुकड़ियां किसान आंदोलन को रोकने के लिए मुस्तैद की गई है. यहां पर 2000 पुलिस बल दिल्ली बॉर्डर पर तैनात किया गया है. दिल्ली में पंजाब से आ रहे किसानों को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने इस बार पहले से भी ज्यादा पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं.

heavy security deployed on delhi border in view of kisan protest
दिल्ली के नरेला बॉर्डर पर 2000 पुलिस बल तैनात
author img

By

Published : Nov 26, 2020, 1:16 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के नरेला बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस समेत अर्ध सैनिक बल की कई टुकड़ियां किसान आंदोलन को रोकने के लिए मुस्तैद की गई है. हरियाणा दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर दिल्ली पुलिसकर्मी पंजाब से हरियाणा होते हुए दिल्ली आने वाली गाड़ियों की भी तलाशी ले रहे हैं और गाड़ी चालकों का लाइसेंस भी चेक कर रहे हैं. उन्हें पूरी पड़ताल के बाद दिल्ली आने दिया जा रहा है. हालांकि पंजाब और हरियाणा नंबर की गाड़ियों पर पुलिस की पैनी नजर है, कहीं किसान गाड़ियों में ना बैठ कर दिल्ली में पहुंच जाए.

दिल्ली के नरेला बॉर्डर पर 2000 पुलिस बल तैनात



कटीले तारों के साथ पुलिस बॉर्डर पर मुस्तैद


दिल्ली सिंघु बॉर्डर पर जिस तरीके से पुलिस मुस्तैदी के साथ काम कर रही है और लगातार दिल्ली में पुलिस को 2 दिन से सोशल मीडिया पर किसानों के पंजाब से दिल्ली आने सूचना मिल रही थी. उसको देखते हुए दिल्ली पुलिस ने पहले से ही मुस्तैदी के साथ अपनी कंपनियों को दिल्ली बॉर्डर पर तैनात कर दिया है. वाहनों की चेकिंग करते समय बॉर्डर पर भारी जाम लगा हुआ है. जिससे लोगों को परेशानी तो हो रही है, दिल्ली में किसानों को आने से रोकने के लिए पुलिसकर्मी आंसू गैस के गोले, मिट्टी से भरे बड़े-बड़े ट्रकों और बॉम्बर्स के साथ तैनात हैं. जब दिल्ली में किसान आएंगे तो उनको रोकने के लिए इन सभी चीजों का प्रयोग किया जाएगा.



किसान दिल्ली के लिए कूच करने की कर रहे जद्दोजहद


हालांकि अभी तक किसान हरियाणा पंजाब बॉर्डर पर ही है, जहां पर हजारों की संख्या में किसान दिल्ली के लिए कूच करने की जद्दोजहद कर रहे हैं और पंजाब और हरियाणा पुलिस ने उन्हें रोका हुआ है. अब देखने वाली बात यह होगी कि हरियाणा बॉर्डर से तरीके से किसान दिल्ली में घुसते है. पुलिस ने किसानों से पार पाने के लिए पूरे इंतजाम किए हुए हैं.

नई दिल्ली: दिल्ली के नरेला बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस समेत अर्ध सैनिक बल की कई टुकड़ियां किसान आंदोलन को रोकने के लिए मुस्तैद की गई है. हरियाणा दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर दिल्ली पुलिसकर्मी पंजाब से हरियाणा होते हुए दिल्ली आने वाली गाड़ियों की भी तलाशी ले रहे हैं और गाड़ी चालकों का लाइसेंस भी चेक कर रहे हैं. उन्हें पूरी पड़ताल के बाद दिल्ली आने दिया जा रहा है. हालांकि पंजाब और हरियाणा नंबर की गाड़ियों पर पुलिस की पैनी नजर है, कहीं किसान गाड़ियों में ना बैठ कर दिल्ली में पहुंच जाए.

दिल्ली के नरेला बॉर्डर पर 2000 पुलिस बल तैनात



कटीले तारों के साथ पुलिस बॉर्डर पर मुस्तैद


दिल्ली सिंघु बॉर्डर पर जिस तरीके से पुलिस मुस्तैदी के साथ काम कर रही है और लगातार दिल्ली में पुलिस को 2 दिन से सोशल मीडिया पर किसानों के पंजाब से दिल्ली आने सूचना मिल रही थी. उसको देखते हुए दिल्ली पुलिस ने पहले से ही मुस्तैदी के साथ अपनी कंपनियों को दिल्ली बॉर्डर पर तैनात कर दिया है. वाहनों की चेकिंग करते समय बॉर्डर पर भारी जाम लगा हुआ है. जिससे लोगों को परेशानी तो हो रही है, दिल्ली में किसानों को आने से रोकने के लिए पुलिसकर्मी आंसू गैस के गोले, मिट्टी से भरे बड़े-बड़े ट्रकों और बॉम्बर्स के साथ तैनात हैं. जब दिल्ली में किसान आएंगे तो उनको रोकने के लिए इन सभी चीजों का प्रयोग किया जाएगा.



किसान दिल्ली के लिए कूच करने की कर रहे जद्दोजहद


हालांकि अभी तक किसान हरियाणा पंजाब बॉर्डर पर ही है, जहां पर हजारों की संख्या में किसान दिल्ली के लिए कूच करने की जद्दोजहद कर रहे हैं और पंजाब और हरियाणा पुलिस ने उन्हें रोका हुआ है. अब देखने वाली बात यह होगी कि हरियाणा बॉर्डर से तरीके से किसान दिल्ली में घुसते है. पुलिस ने किसानों से पार पाने के लिए पूरे इंतजाम किए हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.