नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के निहाल विहार थाने की पुलिस छोटी-छोटी बच्चियों को जागरूक करने के लिए 'नाजुक प्रोग्राम' कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. यह प्रोग्राम गुड टच और बैड टच को लेकर था.
एनिमेटेड मूवी दिखाकर किया जागरूक
डीसीपी डॉ. ए. कॉन ने बताया की एसएचओ धर्मपाल की टीम एनजीओ के साथ मिलकर छोटी बच्चियों को गुड टच और बैड टच बताने के लिए अलग-अलग इलाकों में प्रोग्राम आयोजित कर रही है. जिससे बच्चियां जागरूक होकर गलत हरकत की जानकारी मां-पिता को दे सकें. पुलिस टीम ने इलाके की कई कॉलोनियों में छोटे लड़को और लड़कियों को प्रोजेक्टर पर एनिमेटेड मूवी क्लिप दिखाकर जागरूक कर रहे हैं.
साथ ही पुलिस टीम ने बच्चों को किसी भी तरह की गलत हरकत या छेड़छाड़ की जानकारी अपने माता पिता को देने की भी सलाह दी है.