ETV Bharat / state

सुल्तानपुरीः होटल में युवती की गला रेतकर हत्या - सुल्तानपुरी हत्या की खबर

दिल्ली के सुल्तानपुरी थाना क्षेत्र स्थित मेन कंझावला रोड पर बने मन्नत इंटरनेशनल होटल में एक युवती की हत्या कर दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई है.

girl strangled to death in hotel at sultanpuri
होटल में युवती की हत्या
author img

By

Published : Dec 5, 2020, 10:06 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली के सुल्तानपुरी में एक होटल में युवती की हत्या कर दी गई. जानकारी के अनुसार 4 तारीख को पुलिस को सूचना मिली थी कि होटल के रूम नंबर 210 में एक युवती की हत्या कर दी गई है. होटल के कर्मचारियों ने बताया कि दीपक नाम के युवक ने होटल में कमरा लिया था, उसके कुछ देर बाद एक युवती भी होटल के कमरे में आ गई.

होटल में युवती की हत्या

दरअसल, कमरा 3 तारीख को बुक किया गया था. जिसके बाद शुक्रवार को कमरे में कोई हलचल नहीं हुई, तो स्टाफ को शक हुआ. जब दोपहर को स्टाफ दूसरी चाभी से रूम में घुसा, तो देखा कमरा अस्त-व्यस्त पड़ा था और युवती की लाश पड़ी हुई थी. जिसके बाद होटल कर्मचारियों की तरफ से पुलिस को सूचना दी गई. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

चूंकि मौके से दीपक फरार था, इसलिए पुलिस उसी पर हत्या का शक जता रही है. पुलिस ने मृतका के पिता को हत्या की सूचना दे दी है. साथ ही हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है. पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी दीपक हत्या और रंगदारी के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा था. अभी अगस्त में ही पैरोल पर जेल से बाहर आया था.

पुलिस सूत्रों के अनुसार दोनों का आपस में पिछले कई सालों से अफेयर चल रहा था. युवती भी कहीं और शादी कर तलाक ले चुकी थी, लेकिन आरोपी दीपक को शक था कि चंचल का किसी ओर युवक से अफेयर चल रहा है. आशंका है कि इसीलिए दीपक ने चंचल की हत्या कर दी.

फिलहाल सुल्तानपुरी थाना पुलिस ने होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज कब्जे में ले लिया है. वहीं होटल स्टाफ के बयान दर्ज कर गहनता से मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. आरोपी की धर-पकड़ के लिए पुलिस की कई टीमें जगह जगह छापेमारी कर रही है.

नई दिल्लीः दिल्ली के सुल्तानपुरी में एक होटल में युवती की हत्या कर दी गई. जानकारी के अनुसार 4 तारीख को पुलिस को सूचना मिली थी कि होटल के रूम नंबर 210 में एक युवती की हत्या कर दी गई है. होटल के कर्मचारियों ने बताया कि दीपक नाम के युवक ने होटल में कमरा लिया था, उसके कुछ देर बाद एक युवती भी होटल के कमरे में आ गई.

होटल में युवती की हत्या

दरअसल, कमरा 3 तारीख को बुक किया गया था. जिसके बाद शुक्रवार को कमरे में कोई हलचल नहीं हुई, तो स्टाफ को शक हुआ. जब दोपहर को स्टाफ दूसरी चाभी से रूम में घुसा, तो देखा कमरा अस्त-व्यस्त पड़ा था और युवती की लाश पड़ी हुई थी. जिसके बाद होटल कर्मचारियों की तरफ से पुलिस को सूचना दी गई. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

चूंकि मौके से दीपक फरार था, इसलिए पुलिस उसी पर हत्या का शक जता रही है. पुलिस ने मृतका के पिता को हत्या की सूचना दे दी है. साथ ही हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है. पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी दीपक हत्या और रंगदारी के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा था. अभी अगस्त में ही पैरोल पर जेल से बाहर आया था.

पुलिस सूत्रों के अनुसार दोनों का आपस में पिछले कई सालों से अफेयर चल रहा था. युवती भी कहीं और शादी कर तलाक ले चुकी थी, लेकिन आरोपी दीपक को शक था कि चंचल का किसी ओर युवक से अफेयर चल रहा है. आशंका है कि इसीलिए दीपक ने चंचल की हत्या कर दी.

फिलहाल सुल्तानपुरी थाना पुलिस ने होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज कब्जे में ले लिया है. वहीं होटल स्टाफ के बयान दर्ज कर गहनता से मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. आरोपी की धर-पकड़ के लिए पुलिस की कई टीमें जगह जगह छापेमारी कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.