नई दिल्ली: लोगों के घरों से निकलने वाला कचरा स्वच्छ भारत अभियान में एक बहुत बड़ी समस्या बनी हुई है. इसी को देखते हुए उत्तरी दिल्ली नगर निगम में आने वाले रोहिणी जोन के उपायुक्त के नेतृत्व में रोहिणी वार्ड 53 में एक गार्बेज कॉम्पेक्टर का निर्माण किया गया है. इस गार्बेज कॉम्पेक्टर के लगने से क्षेत्रवासियों को एक साथ कई सुविधाएं मिल रही हैं. जहां एक ओर गार्बेज कॉम्पेक्टर से कूड़े-कचरे को व्यवस्थित कर खाद में बदला जा रहा है. वहीं दूसरी ओर साथ में ही एक स्वच्छ और सुंदर पार्क भी बनाया गया है, जो आस-पास के लोगों के लिए बड़ा आकर्षण का केंद्र बन रहा है.
वार्ड 53 में बनाया गया गार्बेज कॉम्पेक्टर पार्क स्वच्छ दिल्ली बनाने का प्रयास इस संबंध में रोहिणी जोन के उपायुक्त विवेक प्रकाश ने बताया कि हमने कुछ खास जगहों को चयनित किया, जहां पर गंदगी का अंबार लगा हुआ था. इसी फेहरिस्त में वार्ड 53 में रोहिणी साउथ थाने के पास एक गार्बेज कॉम्पेक्टर का निर्माण किया. रोहिणी जोन के उपायुक्त विवेक प्रकाश ने बताया कि इस गार्बेज कॉम्पेक्टर के माध्यम से हम खासतौर पर बच्चों तक यह संदेश पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं कि वह यहां से कुछ सीखने का प्रयास करें और अपने आस-पास भी लोगों को जागरूक करने का काम करें.वार्ड 53 में बनाया गया गार्बेज कॉम्पेक्टर पार्कवार्ड 53 में बनाया गया गार्बेज कॉम्पेक्टर पार्क बनाया जा रहा पिकनिक स्पॉट रोहिणी जोन के उपायुक्त विवेक प्रकाश ने बताया कि आज यह पार्क पिकनिक स्पॉट बन रहा है. उन्होंने बताया कि लोग यहां पर न केवल घूमने आ रहे हैं, बल्कि दूर-दूर से लोग यहां पर सेल्फी लेने भी आ रहे हैं. उपायुक्त विवेक प्रकाश ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग इसमें बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें और राजधानी दिल्ली सहित समस्त भारतवर्ष को स्वच्छ और सुंदर रखने में प्रशासन का साथ दें. साथ ही उन्होंने स्वच्छ सर्वेक्षण ऐप के माध्यम से लोगों को इस विषय पर सुझाव देने की अपील भी की है ताकि किसी भी तरह की कमी को दूर किया जा सके और दिल्ली को स्वच्छता के लिए अच्छे पायदान पर स्थान मिल सके.वार्ड 53 में बनाया गया गार्बेज कॉम्पेक्टर पार्क