नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के किराड़ी विधानसभा में आज सनातन धर्म शिव मंदिर के पुनः निर्माण का शिलान्यास किया गया. आज भूमि पूजन भी किया गया. पूजन के समय भंडारे का आयोजन किया गया. साथ ही मनमोहक झांकियों का कार्यक्रम भी हुआ. मंदिर के पंडित ने बताया कि 3 करोड़ रुपये की लागत से मंदिर का निर्माण होना है और भव्य मंदिर बनकर तैयार होगा. मंदिर के निर्माण के लिए क्षेत्र के लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.
इस दौरान वार्ड नंबर-41 के निगम पार्षद सुरजीत पवार ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मुझे भूमि पूजन पर भोलेनाथ के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. जैसा कि लोग मंदिर के निर्माण के लिए दिल खोलकर योगदान दे रहे हैं. मेरा भी योगदान रहेगा.
निगम पार्षद सुरजीत पवार ने कहा कि भूमि पूजन के अवसर पर कॉलोनी के लोगों में खुशी की लहर दिख रही है. सनातन धर्म शिव मंदिर के प्रांगण में झांकियों का आनंद लेते हुए भक्तों ने भोलेनाथ के जयकारा लगाए. कॉलोनी में रहने वाले राजेश लाला ने बताया कि मैं एक समाज सेवक हूं और सेवा करना मेरा धर्म है.