नई दिल्ली: कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के चलते राजधानी में लगाए गए लॉकडाउन के बाद प्रवासी मजदूरों और गरीब-बेसहारा लोगों के लिए दिल्ली सरकार की तरफ से किराड़ी विधानसभा के दो स्कूलों में खाना वितरण काम शुरू किया गया है.
दोनों प्राइमरी स्कूलों में एक हजार लोगों को खाना दिया जा रहा है. जिसे आने वाले समय में जरूरत के मुताबिक बढ़ाया जाएगा. कोरोना काल में खाना जरूरतमंदों को सरकार खिला रही है और एक संदेश भी दे रही है कि सरकार प्रवासी मजदूरों के साथ है.
इस तरह बांटा जा रहा खाना
सिविल डिफेंस के पोस्ट वार्डन डीके सक्सेना ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग के तहत लोगों को खाना दिया जा रहा है. 250 लोगों का खाना 11 बजे और 250 लोगों को शाम को 5 बजे बांटा जा रहा है. सिविल डिफेंस के वॉलिंटियर जरूरतमंद लोगों को लाइन में लगा कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाते हुए खाना बांट रहे हैं. किराड़ी के इस प्राइमरी स्कूल में 500 लोगों का खाना बांटा जा रहा है और 500 लोगों का खाना निठारी के स्कूल में बांटा जा रहा है. यह खाना दिल्ली सरकार की ओर से बांटा जा रहा है.
नियमों का करें पालन
कोरोना काल बहुत जल्द खत्म होगा सिर्फ धैर्य रखने की जरूरत है. चेहरे पर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सभी लोगों को करना है. बहुत जरूरत हो तो ही बाहर निकलना है. अन्यथा घर में ही रहना है और सभी दिल्लीवासी सरकार के नियमों का पालन करना है.