नई दिल्ली: दिल्ली के आजाद मार्केट स्थित चार मंजिला गोदाम में शनिवार सुबह अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग भड़क गई. सूचना मिलते ही मौके पर अलग-अलग फायर स्टेशन से आग बुझाने वाली कई गाड़ियां पहुंचीं और आग बुझाना शुरू किया गया. और फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया गया. फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सुबह 9:32 पर फायर कंट्रोल रूम को आग लगने की सूचना मिली थी. मौके पर कई फायर स्टेशनों से 8 गाड़ियां आग बुझाने के लिए भेजी गई थी. मौके पर असिस्टेंट डिविजनल ऑफीसर मनीष कुमार, स्टेशन ऑफिसर नवीन ठाकरान और प्रवीण कुमार की टीम आग बुझाने में लगी रही.
इस हादसे में किसी के हताहत या घायल होने की सूचना नहीं है. आग बुझाने का काम तेजी से किया गया. दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आप पर काबू पा लिया गया है. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. जिस बिल्डिंग में आग लगी थी उसमें कॉस्मेटिक मटेरियल और प्लास्टिक के आइटम भरे हुए थे, जिसकी वजह से आग कुछ ही देर में तेजी से फैल गई.
सीढ़ियों पर नहीं लगेंगे बिजली के मीटर: आपको बता दें कि राजधानी में हर साल आग लगने की हजारों घटनाएं होती है. इनमें करोड़ों की संपत्तियां जलकर खाक हो जाती हैं. साथ ही लोगों को अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ता है. इसके बावजूद शासन-प्रशासन और लोग इन घटनाओं से सबक नहीं लेते हैं. कई मामलों में बिजली के मीटर सीढ़ियों के पास लगे होने के चलते आग लगने पर लोग सीढ़ियों से नीचे नहीं उतर सके और हादसे का शिकार बन गए. इसे देखते हुए फायर विभाग ने एक बड़ा कदम उठाया है.
दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने पत्र लिखकर राजधानी में बिजली की आपूर्ति करने वाली कंपनियों को सीढ़ियों के पास लगे बिजली के मीटरों को शिफ्ट करने के लिए कहा है. गर्ग ने दिल्ली की तीनों प्रमुख बिजली वितरण कंपनियों टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड, बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड और यमुना पावर लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) को पत्र लिखा है. साथ ही नए मीटर सीढ़ियों के पास नहीं लगाने की बात कही है.
इसे भी पढ़ें: मुखर्जी नगर के कोचिंग में आगजनी के बाद हरकत में प्रशासन, बिल्डिंग पर लगे बोर्ड हटाने की कवायद शुरू