नई दिल्ली: दिल्ली में प्रचंड गर्मी का कहर है. पिछले कई दिनों से दिल्ली के अलग-अलग इलाके में आगजनी की बड़ी घटनाएं सामने आई हैं. जिसमें कई लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं. मुंडका कांड, नरेला, बवाना, पूर्वी दिल्ली और अब भलस्वा इलाके में एक फर्नीचर गोदाम में शनिवार रात करीब 9:15 बजे आग लग गई. घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई. सूचना पर भलस्वा थाना पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची. आग इतनी भयानक थी कि दमकल की 11 गाड़ियों को काबू पाने में एक घंटे तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
आग ने देखते ही देखते साथ वाली चार दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया. लेकिन गनीमत रहेगी कि इस पूरे हादसे में जान का कोई नुकसान नहीं हुआ. बताया जा रहा है कि आग वेल्डिंग की दुकान से कोई चिंगारी छिटककर फर्नीचर गोदाम में चली गई, जिसके बाद आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप ले लिया और फर्नीचर गोदाम में रखा लाखों का माल जलकर खाक हो गया.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप