नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 में अब स्टार प्रचारक भी लगातार चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. फिल्म अभिनेता और बीजेपी सांसद रवि किशन ने पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर और विश्वास नगर विधानसभा में रोड शो किया और जनता से (Delhi MCD election 2022) अपने पार्टी के लिए वोट मांगा.
रवि किशन के रोड शो की शुरुआत मयूर विहार फेस वन वार्ड से हुई. जहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विपिन बिहारी सिंह को वोट देने के लिए जनता से अपील की. खुली जीप पर सवार होकर रवि किशन का रोड शो कई इलाकों तक गया, उनकी एक झलक पाने के लिए लोग काफी बेकरार दिखें. रवि किशन के साथ दिल्ली बीजेपी के महामंत्री कुलजीत सिंह चहल भी मौजूद थे. प्रचार के दौरान रवि किशन ने कहा कि दिल्ली नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत हो रही और झूठे लोगों की इस चुनाव में फिर ने हार होगी. वह जहां भी चुनाव प्रचार में गए, लोगों ने बताया कि केजरीवाल सरकार फ्री बिलजी देने का दावा कर रही है लेकिन उनका बिजली बिल आ रहा है और उन्हें गंदा पानी नसीब हो रहा है. रवि किशन ने कहा कि अरविंद केजरीवाल का झूठ पकड़ा गया है. दिल्ली नगर निगम चुनाव में इनकी बुरी तरीके से हार होगी और गुजरात चुनाव में भी इनकी जमानत जप्त होने जा रही है.
ये भी पढ़ें: केजरीवाल सरकार ने फर्जी श्रमिकों को बांटे 900 करोड़ रुपये, एंटी करप्शन ब्रांच की जांच में खुलासा
आपको दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए प्रचार का आखिरी दौर चल रहा है. 2 दिसंबर को प्रचार खत्म हो जाएगा और 4 दिसंबर को वोटिंग होगी, जिसके परिणाम 7 दिसंबर को आएंगे. चुनाव प्रचार खत्म होने से पहले सभी प्रत्याशी पूरी ताकत के साथ प्रचार में जुटे हैं. मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए स्टार प्रचारक भी चुनावी मैदान में डटे हुए हैं. भारतीय जनता पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और सांसदों की पूरी टीम मैदान में है, जबकि आम आदमी पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और आप विधायक ने मोर्चा संभाला हुआ है, वहीं कांग्रेस के भी वरिष्ठ नेता चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप