नई दिल्लीः उत्तरी दिल्ली के बाड़ा हिंदूराव थाना इलाके के एक ही मकान में रह रहे दो परिवारों के बीच जमकर मारपीट हो गई. दोनों परिवारों के बीच पहले से चल रहे विवाद के चलते यह झगड़ा हुआ. इसमें कई लोग घायल हो गए. दोनों परिवार आपस में रिश्तेदार हैं. बाड़ा हिंदूराव थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर दोनों परिवारों पर क्रॉस एफआईआर दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है.
उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि गुरुवार रात बाड़ा हिंदूराव इलाके में पुलिस को झगड़े की सूचना मिली. बाड़ा हिंदूराव थाना पुलिस ठठेले वाली गली पहुंची तो पता चला कि झगड़ा दो पक्षों में हुआ है. दोनों एक ही मकान में रह रहे हैं और आपस में रिश्तेदार हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. पुलिस टीम अस्पताल पहुंची तो वहां शाहीन नाम की महिला ने पुलिस को बताया कि उसके साथ महिला और उसके दो भाइयों ने पहले मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी. महिला के बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया.
वहीं, दूसरे पक्ष से अन्य शख्स हसीन कुरैशी ने पुलिस को बताया कि उसके साथ भी मारपीट की गई है. पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया और पड़ताल में जुटी है. वहीं घटना के बाद इलाके में कर्फ्यू जैसे हालात बनने की अफवाह को खारिज करते हुए डीसीपी ने बताया कि यह हवा हवाई बातें हैं. इलाके में इस तरह के हालात नहीं हैं. हालात सामान्य हैं, लेकिन झगड़े के चलते इलाके के बाजार कुछ समय के लिए बंद किए गए थे. झगड़ा एक ही मकान में रहने वाले दो परिवारों के बीच हुआ था. मकान में एक परिवार ग्राउंड फ्लोर जबकि दूसरा परिवार फर्स्ट फ्लोर पर रहता है. झगड़ा करने वाले दोनों महिलाएं शाहीन और नाजिया दोनों चचेरी बहनें हैं.
जानकारी के मुताबिक दोनों पक्षों के बीच झगड़ा रात करीब 1:30 बजे हुआ. पुलिस जांच में पता चला कि नाजिया और उसके दो भाइयों ने घर में घुसकर परिवार को पीटा और घर में लगे सीसीटीवी भी तोड़ दिए. इसके बाद नाजिया और उसके दो भाई शाहीन के घर से निकले. शाहीन के पति ने भी नाजिया और उसके दोनों भाइयों को पीटा था. दोनों पक्षों के बीच पहले घर और फिर सड़क पर जमकर मारपीट हुई. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों पर क्रॉस एफआईआर दर्ज की है और पुलिस ने झगड़े में इस्तेमाल किए गए चाकू और पाइप भी बरामद किए हैं. वहीं पुलिस अधिकारी का कहना है कि जांच में पता चला है कि नाजिया और उसके परिवार पर पहले से ही अपराधिक मामले भी दर्ज हैं.
ये भी पढे़ंः Encounter in Baramulla JK: जम्मू कश्मीर के बारामूला में मुठभेड़, एक आतंकी ढेर