नई दिल्लीः देश में कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन चल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से अपील की है कि पांच अप्रैल को रात नो बजे सभी लोग अपने घर की बालकोनी में खड़े होकर लाइट बंद कर दीये जलाएं.
जिससे कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ने में बल मिलेगा. प्रधानमंत्री की अपील का लोग दीये खरीदकर समर्थन भी कर रहे हैं. दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में लोग प्रधानमंत्री की अपील के बाद दीया खरीदने में जुट गए हैं और कुम्हारों की दुकानों पर दिवाली के बाद दीये खरीदने के लिए पहुंच रहे हैं.
भारतीय संस्कृति देश में उज्जवल होगी
जहांगीरपुरी इलाके में कुम्हार की दुकान पर दीये खरीदने आए रामगोपाल शर्मा कहते हैं कि दिवाली के त्यौहार के बाद अब प्रजापति समाज की दोबारा दिवाली आ रही है. प्रधानमंत्री की अपील के बाद लोग एक बार फिर से दीये खरीदने के लिए बाजारों में निकल रहे हैं. भले ही लोग कम संख्या में दीये खरीद रहे हैं, लेकिन 5 तारीख को जब घरों में दिए जलेंगे तो लोग प्रधानमंत्री का समर्थन करते हुए दिखाई देंगे.
'चाइनीज सामान को हो बहिष्कार'
उन्होंने कहा कि चाइनीज आइटम की वजह से हमारे देश की संस्कृति धीरे-धीरे विलुप्त होती जा रही है. लोगों ने दीये जलाना छोड़कर चाइनीज लड़ी खरीदनी शुरू कर दी है. अब लोगों को चाइनीज सामान का बहिष्कार कर दोबारा से मिट्टी के दीयों को जलाना चाहिए. जिससे प्रजापति समाज के लोगों को भी बल मिलेगा.
'महीने में एक बार जरूर जलाएं दीया'
वहीं दीये बेचने वाले गंगा प्रजापति का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी के कहने पर लोग दिए खरीद में आ रहे हैं. अभी लोग कम संख्या में हैं, लेकिन कल तक काफी दीये बिकने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि पिछले 1 साल से तो हम लोगों का काम पूरी तरह से बंद है.
एनजीटी के आदेश के बाद हम लोगों को मिट्टी भी बाहर के राज्यों से खरीदकर लानी पड़ रही थी, लेकिन अब प्रधानमंत्री मोदी ने अपील की है तो हमारा काम भी कुछ जोर पकड़ रहा है.
उन्होंने कहा कि भट्टी बंद होने की वजह से हम बेरोजगारी के कागार पर आ गए. कई बार अधिकारी हम लोगों का चालान काटने आ जाते हैं. अब सरकार कुम्हारों की ओर भी ध्यान दें. वहीं आम लोग भी मांग कर रहे हैं कि महीने में कम से कम एक बार दीये जरूर जलाए जाएं, जिससे कुम्हार समाज के लोगों का काम भी चलता रहेगा और भारतीय संस्कृति भी बची रहेगी.