नई दिल्लीः उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके के के ब्लॉक की कई झुग्गियों में रविवार सुबह भीषण आग लग गई. जानकारी के मुताबिक आग पर काबू पाने के लिए दमकल की करीब 12 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गई. गनीमत रही कि आग लगते ही झुग्गियों में रहने वाले सभी लोग बाहर आ गए, लेकिन आग में काफी संपत्ति जलने की आशंका जताई गई है.
दिल्ली अग्निशमन सेवा के सहायक मंडल अधिकारी राजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि जहांगीरपुरी इलाके की झुग्गियों में आग लगने की सूचना मिली थी. दमकल की 11-12 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. हमने पाया कि आग खुले इलाके में लगी थी, जहां कचरा पड़ा हुआ था. आग बुझाई जा रही है, लेकिन ठंडा होने की प्रक्रिया में समय लगेगा. फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
वहीं, स्थानीय नागरिकों का कहना है कि उनका सारा सामान इस आगजनी में जलकर खाक हो गया. आग लगने की वजह से झुग्गियों में रखे सिलेंडर भी ब्लास्ट हो रहे हैं. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. जांच के बाद ही इसके सही कारणों का पता चल पाएगा. इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. आग बुझाने की प्रक्रिया चल रही है.