नई दिल्ली: सिंघु बॉर्डर पर न तो इंटरनेट चल रहा है और ना ही पानी आदि की सप्लाई किसानों की तरफ की जा रही है. हजारों की भीड़ में बड़ी संख्या में पानी के टैंकरों की जरूरत होती है, जहां पर किसानों को लंगर में खाना भी बनाना होता है, नहाना भी होता है, पीने के लिए भी साफ पानी की जरूरत होती है.
इस सबके लिए पानी की आपूर्ति सरकार भले ही बंद कर दी है. लेकिन किसानों ने हार नहीं मानी और खुद ही RO प्लांट लगा लिया है. सभी लोग वहां से पीने का पानी ले रहे हैं. किसानों ने बताया कि हरियाणा के उनके किसान साथी उन्हें दूध-लस्सी आदि सब चीजें भी मुहैया करवा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-राकेश टिकैत बोले, किसानों पर लाठीचार्ज निंदनीय
किसानों ने कहा कि अभी भी उनके पास 6 महीने का राशन मौजूद है. भले ही सरकार चारों तरफ से रास्ते बंद करके उनकी रसद काट दे. 6 महीने तक तो भी उनका राशन खत्म नहीं होगा.