ETV Bharat / state

जब सरकार ने किया इंटरनेट और पानी बंद, किसानों ने खुद ही लगा दिया RO प्लांट - आरओ प्लांट दिल्ली सिंघु बॉर्डर पीने का पानी

सिंघु बॉर्डर पर सरकार ने इंटरनेट व पानी की सप्लाई बंद कर दी. लेकिन किसान अब भी यहां डटे हुए हैं. किसानों ने खुद ही पानी का जुगाड़ कर लिया और अपना RO प्लांट लगा दिया. यह RO प्लांट खालसा एड द्वारा यहां लगाया गया है.

Farmers planted RO plant on Singhu border in Delhi
RO प्लांट
author img

By

Published : Feb 4, 2021, 12:30 PM IST

नई दिल्ली: सिंघु बॉर्डर पर न तो इंटरनेट चल रहा है और ना ही पानी आदि की सप्लाई किसानों की तरफ की जा रही है. हजारों की भीड़ में बड़ी संख्या में पानी के टैंकरों की जरूरत होती है, जहां पर किसानों को लंगर में खाना भी बनाना होता है, नहाना भी होता है, पीने के लिए भी साफ पानी की जरूरत होती है.

किसानों ने सिंघु बॉर्डर पर RO प्लांट लगाया

इस सबके लिए पानी की आपूर्ति सरकार भले ही बंद कर दी है. लेकिन किसानों ने हार नहीं मानी और खुद ही RO प्लांट लगा लिया है. सभी लोग वहां से पीने का पानी ले रहे हैं. किसानों ने बताया कि हरियाणा के उनके किसान साथी उन्हें दूध-लस्सी आदि सब चीजें भी मुहैया करवा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:-राकेश टिकैत बोले, किसानों पर लाठीचार्ज निंदनीय


किसानों ने कहा कि अभी भी उनके पास 6 महीने का राशन मौजूद है. भले ही सरकार चारों तरफ से रास्ते बंद करके उनकी रसद काट दे. 6 महीने तक तो भी उनका राशन खत्म नहीं होगा.

नई दिल्ली: सिंघु बॉर्डर पर न तो इंटरनेट चल रहा है और ना ही पानी आदि की सप्लाई किसानों की तरफ की जा रही है. हजारों की भीड़ में बड़ी संख्या में पानी के टैंकरों की जरूरत होती है, जहां पर किसानों को लंगर में खाना भी बनाना होता है, नहाना भी होता है, पीने के लिए भी साफ पानी की जरूरत होती है.

किसानों ने सिंघु बॉर्डर पर RO प्लांट लगाया

इस सबके लिए पानी की आपूर्ति सरकार भले ही बंद कर दी है. लेकिन किसानों ने हार नहीं मानी और खुद ही RO प्लांट लगा लिया है. सभी लोग वहां से पीने का पानी ले रहे हैं. किसानों ने बताया कि हरियाणा के उनके किसान साथी उन्हें दूध-लस्सी आदि सब चीजें भी मुहैया करवा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:-राकेश टिकैत बोले, किसानों पर लाठीचार्ज निंदनीय


किसानों ने कहा कि अभी भी उनके पास 6 महीने का राशन मौजूद है. भले ही सरकार चारों तरफ से रास्ते बंद करके उनकी रसद काट दे. 6 महीने तक तो भी उनका राशन खत्म नहीं होगा.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.