नई दिल्ली: पल्ला और तिगीपुर गांव के किसान गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री के आवास पर उनसे मिलने गए. किसानों का मुद्दा था कि कृषि यंत्रों पर उन्हें सब्सिडी मिलनी चाहिए. किसानों ने बताया कि पूसा के वैज्ञानिकों के साथ भी उनकी मीटिंग थी. जिसमें उन्हें नई तकनीकों के बारे में जानकारी दी गई.
ये भी पढ़ें:-नारी तू नारायणी: पहले दादा और अब पोती ने संभाली कमान, पुस्तैनी काम चढ़ा परवान
कृषि की नई तकनीकी अच्छी है लेकिन वह महंगी इतनी है कि किसान बिना किसी ऋण या सब्सिडी के उन्हें नहीं खरीद सकता. इसी मुद्दे को लेकर पूसा से वैज्ञानिकों के साथ मीटिंग के बाद दिल्ली के कई किसान सीधे मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचे.
ट्रैक्टर या खेती से जुड़े उपकरणों पर मिले छूट
किसानों ने बताया कि मुख्यमंत्री तो उनसे नहीं मिल पाए लेकिन उनका पत्र मुख्यमंत्री के अधिकारियों ने लिया है. किसानों ने मांग की है कि ट्रैक्टर या खेती से जुड़े जितने भी उपकरण है, उन पर दिल्ली के किसानों को भी छूट मिलनी चाहिए. साथ ही किसानों को इस बात का खेद है कि दिल्ली में किसान कम रह गए हैं और उनकी मांग नहीं सुनी जा रही है. लैंड पूलिंग के बाद तो बिल्कुल कम किसान रह जाएंगे.
ये भी पढ़ें:-डीडीए फ्लैट कालकाजी में 10 लाख की लागत से हुआ सड़क का निर्माण
किसानों का कहना है कि दिल्ली से बाहर किसानों को कृषि यंत्रों पर सब्सिडी मिलती है. लेकिन दिल्ली में यह सब्सिडी नहीं मिलती. इसी बाबत उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है कि दिल्ली के किसानों को भी कृषि यंत्रों पर सब्सिडी दी जाए. जिससे तकनीकी खेती में फायदा हो सके.