नई दिल्ली: किसान नेता श्रवण सिंह पंढेर ने कहा कि सरकार ने किसान नेताओं, गायकों आदि के खिलाफ एक टीवी अभियान शुरू किया है. किसान मजदूर संघर्ष समिति पंजाब के प्रधान सतनाम सिंह पन्नू, महासचिव सर्वण सिंह पंधेर, जसबीर सिंह पिद्दी और गुरलाल सिंह पंडोरी रण सिंह ने कहा कि पंजाबियों के बीच मानसिक आतंक पैदा करने की कोशिश कर रही है. रेल रोको आन्दोलन के सफल होने के दबाव में आई केंद्र सरकार ने तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने, सभी फसलों की खरीद की गारंटी देने वाला कानून लाने, बिजली संशोधन विधेयक 2020 में संशोधन करने और वायु प्रदूषण को निरस्त करने के बारे में बयानबाजी की है.
आतंकित करने का प्रयास किया जा रहा
सरकार की तरफ से एक नए आतंकी सूत्र की तलाश से किसान नेताओं, गायकों, अभिनेताओं, सामाजिक पेशे में काम करने वाले नेताओं के खिलाफ विज्ञापनों के माध्यम से आतंकित करने का प्रयास किया जा रहा है. कुंडली के रसोई ढाबे से दिल्ली की तरफ आने वाले कच्चे रास्ते को इस आधार पर बंद कर दिया गया कि वहां दुर्घटना ना हो. इसके साथ ही शरारती तत्वों को इस रास्ते में आने से रोका जा सके.
ट्रैक्टर-ट्राली का जत्था दिल्ली मोर्चा में शामिल होगा
किसान नेताओं ने बताया कि हजारों ट्रैक्टर-ट्राली का एक जत्था 20 फरवरी को गुरदासपुर, भुल्लथ और होशिआरपुर से जालंधर के माध्यम से दिल्ली मोर्चा में शामल होगा. अधिकारिओं ने किसान नेताओं को विरोध करने पर पुनर्विचार करने का आश्वासन दिया और यह भी कहा कि उनके आगमन और प्रस्थान के लिए नरेला की ओर से एक पक्की सड़क खुली है.
ये भी पढ़ें:-एक फसल की कुर्बानी देने के लिए तैयार रहें किसान: राकेश टिकैत