ETV Bharat / state

सरकार ने किसान नेताओं के खिलाफ टीवी अभियान शुरू किया: श्रवण सिंह पंढेर - दिल्ली मोर्चा किसानों का विरोध

किसान नेता श्रवण सिंह पंढेर ने कहा कि गायकों के खिलाफ विज्ञापन देकर आतंक के एक नए हथियार का इस्तेमाल किया जा रहा है. साथ ही सिंघु बॉर्डर पर कुंडली के समीप रसोई ढाबे के पास दिल्ली आने वाले कच्चे रास्ते को दुर्घटना रोकने के नाम पर बंद किया गया है. इस पर किसान नेताओं के विरोध के बाद पुलिस ने पुनर्विचार करने का वादा किया है.

Farmer leader Shravan Singh Pandher said that the road to Delhi was closed
किसान नेता
author img

By

Published : Feb 20, 2021, 6:48 AM IST

नई दिल्ली: किसान नेता श्रवण सिंह पंढेर ने कहा कि सरकार ने किसान नेताओं, गायकों आदि के खिलाफ एक टीवी अभियान शुरू किया है. किसान मजदूर संघर्ष समिति पंजाब के प्रधान सतनाम सिंह पन्नू, महासचिव सर्वण सिंह पंधेर, जसबीर सिंह पिद्दी और गुरलाल सिंह पंडोरी रण सिंह ने कहा कि पंजाबियों के बीच मानसिक आतंक पैदा करने की कोशिश कर रही है. रेल रोको आन्दोलन के सफल होने के दबाव में आई केंद्र सरकार ने तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने, सभी फसलों की खरीद की गारंटी देने वाला कानून लाने, बिजली संशोधन विधेयक 2020 में संशोधन करने और वायु प्रदूषण को निरस्त करने के बारे में बयानबाजी की है.

सिंघु बॉर्डर पर कुंडली के समीप रास्ते को दुर्घटना रोकने के नाम पर बंद किया गया

आतंकित करने का प्रयास किया जा रहा

सरकार की तरफ से एक नए आतंकी सूत्र की तलाश से किसान नेताओं, गायकों, अभिनेताओं, सामाजिक पेशे में काम करने वाले नेताओं के खिलाफ विज्ञापनों के माध्यम से आतंकित करने का प्रयास किया जा रहा है. कुंडली के रसोई ढाबे से दिल्ली की तरफ आने वाले कच्चे रास्ते को इस आधार पर बंद कर दिया गया कि वहां दुर्घटना ना हो. इसके साथ ही शरारती तत्वों को इस रास्ते में आने से रोका जा सके.

ट्रैक्टर-ट्राली का जत्था दिल्ली मोर्चा में शामिल होगा

किसान नेताओं ने बताया कि हजारों ट्रैक्टर-ट्राली का एक जत्था 20 फरवरी को गुरदासपुर, भुल्लथ और होशिआरपुर से जालंधर के माध्यम से दिल्ली मोर्चा में शामल होगा. अधिकारिओं ने किसान नेताओं को विरोध करने पर पुनर्विचार करने का आश्वासन दिया और यह भी कहा कि उनके आगमन और प्रस्थान के लिए नरेला की ओर से एक पक्की सड़क खुली है.

ये भी पढ़ें:-एक फसल की कुर्बानी देने के लिए तैयार रहें किसान: राकेश टिकैत

नई दिल्ली: किसान नेता श्रवण सिंह पंढेर ने कहा कि सरकार ने किसान नेताओं, गायकों आदि के खिलाफ एक टीवी अभियान शुरू किया है. किसान मजदूर संघर्ष समिति पंजाब के प्रधान सतनाम सिंह पन्नू, महासचिव सर्वण सिंह पंधेर, जसबीर सिंह पिद्दी और गुरलाल सिंह पंडोरी रण सिंह ने कहा कि पंजाबियों के बीच मानसिक आतंक पैदा करने की कोशिश कर रही है. रेल रोको आन्दोलन के सफल होने के दबाव में आई केंद्र सरकार ने तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने, सभी फसलों की खरीद की गारंटी देने वाला कानून लाने, बिजली संशोधन विधेयक 2020 में संशोधन करने और वायु प्रदूषण को निरस्त करने के बारे में बयानबाजी की है.

सिंघु बॉर्डर पर कुंडली के समीप रास्ते को दुर्घटना रोकने के नाम पर बंद किया गया

आतंकित करने का प्रयास किया जा रहा

सरकार की तरफ से एक नए आतंकी सूत्र की तलाश से किसान नेताओं, गायकों, अभिनेताओं, सामाजिक पेशे में काम करने वाले नेताओं के खिलाफ विज्ञापनों के माध्यम से आतंकित करने का प्रयास किया जा रहा है. कुंडली के रसोई ढाबे से दिल्ली की तरफ आने वाले कच्चे रास्ते को इस आधार पर बंद कर दिया गया कि वहां दुर्घटना ना हो. इसके साथ ही शरारती तत्वों को इस रास्ते में आने से रोका जा सके.

ट्रैक्टर-ट्राली का जत्था दिल्ली मोर्चा में शामिल होगा

किसान नेताओं ने बताया कि हजारों ट्रैक्टर-ट्राली का एक जत्था 20 फरवरी को गुरदासपुर, भुल्लथ और होशिआरपुर से जालंधर के माध्यम से दिल्ली मोर्चा में शामल होगा. अधिकारिओं ने किसान नेताओं को विरोध करने पर पुनर्विचार करने का आश्वासन दिया और यह भी कहा कि उनके आगमन और प्रस्थान के लिए नरेला की ओर से एक पक्की सड़क खुली है.

ये भी पढ़ें:-एक फसल की कुर्बानी देने के लिए तैयार रहें किसान: राकेश टिकैत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.