नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के किराड़ी DSM पब्लिक स्कूल बूथ नम्बर 73 और 74 की EVM मशीन खराब की खबरें सामने आईं. इसकी जगह तीन मशीनें नई लाई गई लेकिन सवा आठ बजे तक वोटिंग शुरू नहीं हो पाई. लोग लाइनों में इंतजार करते हुए दिखे.
मशीनों के खराब होने के बाद मतदाओं में गुस्सा भी देखने को मिला. पोलिंग एजेंट का कहना है कि कुछ देर बाद जब धूप निकल आएगी तब लोगों की संख्या में गिरावट आ सकती है. अभी अगर मशीनें ठीक रहती तो काफी वोटिंग हो गई होती.