नई दिल्ली: नांगलोई की जनता मार्केट में बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा एक रात के लिए मार्केट को सील किया गया था. जिसके बाद अगली सुबह मार्केट से रेहड़ी पटरी वालों का अतिक्रमण हट गया और सोशल डिस्टेंस आदि का भी पालन किया जाने लगा. अब एक बार फिर जनता मार्केट में रेहड़ी पटरी लगनी शुरू हो गई है जिसकी वजह से दुकानदार परेशान नजर आ रहे हैं.
सोशल डिस्टेंस और गाइडलाइंस का किया जा रहा है पालन
आप देख सकते हैं जनता मार्केट का यह नजारा जहां रेहड़ी-पटरी लगने की वजह से फिर से मार्केट में लोगों की भीड़ बढ़ने लगी है और इसी वजह से ही दुकानदार परेशान है. दुकानदारों का कहना है कि सीलिंग के बाद मार्केट खुलते ही दुकानदारों द्वारा सोशल डिस्टेंस और सैनिटाइजेशन से संबंधित गाइडलाइंस का पालन किया जा रहा है. दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद से ही बिना मास्क लगाए किसी भी ग्राहक को दुकानदार सामान नहीं दे रहे हैं, परंतु रविवार से मार्केट में रेहड़ी-पटरी लगना शुरू हो गई है.
मार्केट से अतिक्रमण हटवाने की लगाई जा रही गुहार
दुकानदारों के अनुसार, यदि मार्केट में इसी तरह रेहड़ी-पटरी लगती रही तो मार्केट में आने वाली भीड़ को ना तो कंट्रोल किया जा सकता है और ना ही दुकानदारों को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है. इसलिए प्रशासन से उनकी गुहार है कि मार्केट से रेहड़ी पटरी का अतिक्रमण पूरी तरह हटवाया जाए जिससे मार्केट के फिर से सील होने का खतरा ना उत्पन्न हो.