नई दिल्ली: किराड़ी विधानसभा के मुबारकपुर रोड पर बिजली का खंभा दुकान की छत पर अटका हुआ है. ये छत टिन की बनी हुई है, जिसस इसके कभी गिर जाने की आशंका है. हैरानी की बात ये कि खंबे में बिजली की सप्लाई 6 घंटे बाद भी हो रही है. इसके बावजूद इसके नीचे से छोटे वाहन और लोगों का आना-जाना लगातार जारी है. जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.
6 घंटे के बाद भी नहीं बंद हुई बिजली की सप्लाई
मुबारकपुर रोड पर गारमेंट्स की कई दुकाने हैं. ऐसे में दुकान के ऊपर गिरा हुआ बिजली का खंभा बड़े हादसे को न्यौता दे रहा है. हैरानी की बात ये है कि खंभे को गिरे हुए 6 घंटे हो चुके हैं और इससे अभी भी बिजली सप्लाई हो रही है. राहगीरों के मुताबिक खंभा गिरने के बावजूद आसपास के घरों में बिजली आ रही है. मतलब साफ है कि खंभे से करंट जा रहा है. यह बिजली का खंभा एक दुकान की चद्दर पर गिरा हुआ है, जो किसी भी वक्त करंट फैल सकता है और बड़ा हादसा हो सकता है.
बिजली विभाग की लापरवाही ले सकती है जान
दुकानदार अमित का कहना है सुबह किसी चौकीदार ने बताया अज्ञात वाहन की खंभे से इतनी जोर से टक्कर हुई कि खंभा गिर गया और गाड़ी वाला फरार हो गया. गनीमत रही की कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. इसके बावजूद बिजली विभाग के कर्मचारी 6 घंटे बाद आते हैं. जबकि सबसे पहले बिजली के लाइट काट देनी चाहिए थी. क्योंकि लोहे की चद्दर पर ही यह खंबा टिका हुआ था.
वाहनों की रफ्तार होती है खतरनाक
दुकानदार जितेंद्र बताते हैं इतनी चौड़ी सड़क है, जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, इसके बावजूद भी लोग आंख बंद करके गाड़ी चलाते हैं, जिससे आए दिन हादसे होते रहते हैं. उन्होंने बताया कि टक्कर भी इतना जोरदार कि खंभा टूट कर एक दुकान की चद्दर पर जा गिरा. अगर सामने कुछ और होता तो आप सोच सकते हैं कितना बड़ा हादसा हो सकता था.